Current Affairs Daily Hindi Quiz: 15 जुलाई 2022

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में मानव तस्करी, आईसीसी, विश्व युवा कौशल दिवस और इंटरनेट क्रांति का जनक से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Jul 15, 2022, 18:00 IST
Current Affairs Daily Hindi Quiz 15 July 2022
Current Affairs Daily Hindi Quiz 15 July 2022

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में मानव तस्करी, आईसीसी, विश्व युवा कौशल दिवस और इंटरनेट क्रांति का जनक से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. पंजाब की पटियाला कोर्ट ने मानव तस्करी केस में दलेर मेहंदी की कितने साल की सजा को बरकरार रखा है?

  1. 2 साल
  2. 3 साल
  3. 4 साल
  4. 5 साल

2. आईसीसी ने बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ शोहिदुल इस्लाम को डोपिंग उल्लंघन करने पर कितने महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है?

  1. 5 महीने
  2. 10 महीने
  3. 4 महीने
  4. 11 महीने

3. विश्व आर्थिक फोरम ने हाल ही में अपनी “जेंडर गैप रिपोर्ट 2022” जारी की. इस रिपोर्ट में भारत कितने स्थान पर है?

  1. 132वें
  2. 133वें
  3. 135वें
  4. 139वें

4. विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

  1. 10 जनवरी
  2. 12 मार्च
  3. 13 मई
  4. 15 जुलाई

5. भारत में इंटरनेट क्रांति का जनक किसे माना जाता है, जिनका हाल ही में निधन हो गया?

  1. ब्रिजयेंद्र कुमार सिंगल
  2. राहुल सचदेवा
  3. मोहन अग्निहोत्री
  4. संजय त्रिपाठी

6. किस आईटी ने 110 मिलियन यूरो में डेनमार्क स्थित बेस लाइफ साइंस का अधिग्रहण करेगी?

  1. Wipro
  2. Infosys
  3. Accenture
  4. TCS

7. भारत में बांग्लादेश का अगला उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है?

  1. राहुल सचदेवा
  2. राजीव रंजन तिवारी
  3. विशाल त्रिपाठी
  4. मुस्तफिजुर रहमान

8. विश्व पेपर बैग दिवस (World Paper Bag Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

  1. 10 मई
  2. 18 फरवरी
  3. 12 जुलाई
  4. 14 अगस्त

उत्तर-

उत्तर-1. a. 2 साल

पटियाला की एक अदालत के आदेश पर पंजाब के मशहूर गायक दलेर मेहंदी को साल 2003 में उनके खिलाफ दर्ज एक मानव तस्करी मामले में जेल भेज दिया गया है. मेहंदी की ओर से 14 जुलाई 2022 को अदालत में सजा के खिलाफ अपील दायर की गई थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। अदालत में मौजूद मेहंदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पंजाब की पटियाला कोर्ट ने दलेर मेहंदी की 2 साल की सजा को बरकरार रखा है.

उत्तर-2. b. 10 महीने

आईसीसी ने बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ शोहिदुल इस्लाम को डोपिंग उल्लंघन करने पर 10 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. उन्होंने 28 मई 2022 को अपना अपराध स्वीकार कर लिया था और अब वे 28 मार्च, 2023 से खेल सकेंगे. शोहिदुल के यूरिन की जांच में क्लोमीफीन पाया गया था जो वाडा की प्रतिबंधित पदार्थ की सूची में शामिल है.

उत्तर- 3. c. 135वें

विश्व आर्थिक फोरम ने हाल ही में अपनी “जेंडर गैप रिपोर्ट 2022” जारी की. इस रिपोर्ट में भारत 146 देशों में से 135वें स्थान पर है. इसने 0 से 1 के पैमाने पर 0.629 स्कोर किया है. यह पिछले 16 साल में भारत का सातवां सबसे बड़ा स्कोर है. इस रिपोर्ट में भारत ने आर्थिक भागीदारी और अवसर पर अपने प्रदर्शन में सबसे महत्वपूर्ण और सकारात्मक बदलाव दर्ज किया.

उत्तर- 4. d. 15 जुलाई

विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) हर साल 15 जुलाई को दुनिया भर में मनाया जाता है. वैश्विक स्तर पर युवा कौशल विकास के महत्व को उजागर करने के लिए श्रीलंका ने G77 (77 देशों का समूह) और चीन की सहायता से इस संकल्प की शुरुआत की थी. विश्व युवा कौशल दिवस महत्वपूर्ण है क्योंकि आज की दुनिया में बढ़ती युवा बेरोजगारी को विकसित और विकासशील देशों के लिए समान रूप से अर्थव्यवस्थाओं और समाजों के सामने सबसे महत्वपूर्ण समस्याओं में से एक के रूप में देखा जाता है.

उत्तर- 5. a. ब्रिजयेंद्र कुमार सिंगल

विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL) के पूर्व चेयरमैन ब्रिजयेंद्र कुमार सिंगल का हाल ही में निधन हो गया. वे 82 वर्ष के थे. ब्रिजयेंद्र कुमार सिंगल को भारत में इंटरनेट क्रांति का जनक माना जाता है. भारत में इंटरनेट की शुरुआत और उसे विकसित करने में उनका अहम योगदान था. ब्रिजयेंद्र कुमार एक आईआईटीयन थे. सिंगल ने सैटेलाइट कम्यूनिकेशन कंपनी इनमरसैट को छोड़कर साल 1991 में वीएसएनएल का कार्यभार संभाला था.

उत्तर- 6. b. Infosys

इंफोसिस डेनमार्क (Denmark) की लाइफ साइंस कंपनी BASE Life Science को खरीदने वाली है. इंफोसिस ने खुद इस डील की जानकारी शेयर बाजारों को दी. इंफोसिस ने बताया कि यह डील करीब 110 मिलियन यूरो यानी 875 करोड़ रुपये में होने वाली है. इस डील से न केवल यूरोप में इंफोसिस की स्थिति मजबूत होगी, बल्कि लाइफ साइंस डोमेन में उसका अनुभव भी बढ़ेगा. इंफोसिस के प्रेसिडेंट रवि कुमार एस ने इस डील के बारे में कहा कि यह डील लाइफ साइंस के क्षेत्र में इंफोसिस के एक्सपर्टाइज को मजबूत करेगी.

उत्तर-7. d. मुस्तफिजुर रहमान

भारत में बांग्‍लादेश के अगले उच्‍चायुक्‍त के तौर पर मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) नियुक्त किए गए हैं. फिलहाल वे बांग्‍लादेश के स्‍थायी प्रति‍निधि के तौर पर जेनेवा में संयुक्‍त राष्‍ट्र कार्यालय और स्‍विटजरलैंड में राजदूत के तौर पर कार्यरत हैं. राजदूत रहमान फॉरेन सर्विस ऑफिसर हैं और वे बांग्‍लादेश सिविल सर्विस के 11वें बैच से हैं. अपने विशिष्ट राजनयिक करियर में, उन्होंने पेरिस, न्यूयॉर्क, जिनेवा और कोलकाता में बांग्लादेश मिशनों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है.

उत्तर-8. c. 12 जुलाई

प्लास्टिक बैग के बजाय पेपर बैग के उपयोग के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 12 जुलाई को विश्व पेपर बैग दिवस (World Paper Bag Day) मनाया जाता है. यह दिन प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए समर्पित है और यह हमारे पर्यावरण के लिए कितना हानिकारक है. पेपर बैग आसानी से एक बार उपयोग होने वाले प्लास्टिक बैग को बदलने के लिए उपयोग किए जा सकते हैं जो गैर-बायोडिग्रेडेबल हैं या दूसरे शब्दों में, लैंडफिल में सड़ने के लिए सैकड़ों वर्ष लगते हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News