Current Affairs Quiz In Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में कोपा अमेरिका 2024, नेपाल ने नए प्रधानमंत्री, यूरो कप 2024 से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. गृह मंत्री अमित शाह ने किस राज्य में 'पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस' का उद्घाटन किया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) असम
2. हाल ही में कोपा अमेरिका का ख़िताब किस देश ने जीता?
(a) ब्राजील
(b) कोलंबिया
(c) अर्जेंटीना
(d) उरुग्वे
3. हाल ही में नेपाल ने नए प्रधानमंत्री कौन बने है?
(a) पुष्प कमल दहल 'प्रचंड'
(b) केपी शर्मा ओली
(c) रामबरन यादव
(d) इनमें से कोई नहीं
4. हाल ही में विंबलडन वीमेन्स सिंगल्स 2024 का खिताब किसने जीता?
(a) एम्मा राडुकानु
(b) ऐलेना रयबाकिना
(c) जैस्मिन पाओलिनी
(d) बारबोरा क्रेजिकोवा
5. विंबलडन पुरुष एकल ख़िताब 2024 जीतने वाले कार्लोस अलकराज किस देश के खिलाड़ी है?
(a) चेक रिपब्लिक
(b) फ्रांस
(c) स्पेन
(d) इटली
6. यूरो कप 2024 का ख़िताब किसने जीता?
(a) स्पेन
(b) इंग्लैंड
(c) फ्रांस
(d) पुर्तगाल
उत्तर:-
1. (b) मध्य प्रदेश
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में मध्य प्रदेश में 'पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस' का वर्चुअली उद्घाटन किया. गृह मंत्री अमित शाह ने इंदौर से राज्य से सभी 55 जिलों में इसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित कई अन्य मंत्री उपस्थित थे.
2. (c) अर्जेंटीना
हार्ड रॉक स्टेडियम मियामी में खेले गए फाइनल में अर्जेंटीना ने कोलंबिया को रोमांचक मुकाबले में 1-0 से हराकर रिकॉर्ड 16वीं बार कोपा अमेरिका (Copa America) फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. इसके साथ ही अर्जेंटीना ने कोलंबिया का लगातार 28 मैचों से चला आ रहा विजयी अभियान भी रोक दिया है.
3. (b) केपी शर्मा ओली
नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (सीपीआई-यूएमएल) के नेता केपी शर्मा ओली ने चौथी बार प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली, जो नेपाली कांग्रेस पार्टी द्वारा समर्थित गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं. ओली की नियुक्ति पूर्व प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' द्वारा विश्वास मत हारने के बाद हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केपी शर्मा ओली को नेपाल का नया प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर बधाई दी.
4. (d) बारबोरा क्रेजिकोवा
हाल ही में चेक रिपब्लिक की बारबोरा क्रेजिकोवा (Barbora Krejcikova) ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विंबलडन वीमेन्स सिंगल्स 2024 का खिताब जीत लिया. लंदन में हुए फाइनल में उन्होंने जैस्मिन पाओलिनी को हराया. क्रेजिकोवा ने इसके साथ ही ₹28.5 करोड़ की पुरस्कार राशि भी प्राप्त की.
5. (c) स्पेन
स्पेन के कार्लोस अलकराज (Carlos Alcaraz) ने सात बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में हराकर अपना विंबलडन खिताब बरकरार रखा है, पिछले साल भी उन्होंने यह ख़िताब अपने नाम किया था. अपने सफल खिताब बचाव के साथ अलकराज रोजर फेडरर के साथ विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए.
6. (a) स्पेन
यूरो कप 2024 के फाइनल में स्पेन ने इंग्लैंड को हराकर चौथी बार यूरो कप का ख़िताब अपने नाम किया. लैमिन यमल (स्पेन) को यंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का पुरस्कार, रॉड्री को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का पुरस्कार और गोल्डन बूट छह खिलाड़ियों के बीच साझा किया गया. अगले यूरो की मेजबानी इंग्लैंड करेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation