आज कल सोशल मीडिया की दुनिया कहीं आगे बढ़ चुकी है, इसके साथ ही इन प्लेटफ़ॉर्म से लोगों को अपने डेटा लीक होने या पासवर्ड हैक होने का भी डर बना रहता है. साइबर क्राइम के बढ़ते खतरों को देखते हुए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारा अकाउंट सुरक्षित है. ऐसे में आज हम इसी बात की चर्चा कर ने जा रहे है.
व्हाट्सएप से लेकर माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) से डेटा लीक की ख़बरें सामने आ चुकी है. बता दे कि टेक्नोलॉजी जैसे-जैसे एडवांस हो रही है वैसे-वैसे हैकर्स भी हैकिंग के नए तरीके खोजते रहते है. वहीं बहुत लोगों को यह भी पता नहीं होता कि उनका डेटा चोरी हो चुका है. ऐसे में आपके मन में यह जानने की उत्सुकता हो रही होगी कैसे हम इसके बारें में विस्तार से जान सकते है. चलिए जानते हैं उन तरीकों के बारे में.
यह भी देखें: आपके आधार कार्ड पर लिमिट से अधिक सिम है एक्टिव तो हो जाएं सावधान, ऐसे करें चेक
सोशल मीडिया पासवर्ड हैक हुआ है या नहीं कैसे जानें:
आपका सोशल मीडिया पासवर्ड हैक हुआ है या नहीं, यह जानने के लिए नीचे बताये गए संकेतों के माध्यम से जान सकते है-
पासवर्ड चेंज अलर्ट: यदि आपको पासवर्ड बदलने के नोटिफिकेशन बिना आपके किसी एक्शन के मिलता है तो आप समझ सकते है कि आपके अकाउंट के साथ छेड़छाड़ हुई है.
अनजान लॉगिन एक्टिविटी: यदि आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अज्ञात स्थानों से लॉगिन एक्टिविटी की अलर्ट आती है तो समझ लीजिये कोई आपका अकाउंट हैक करने की कोशिश कर रहा है.
अनजान पोस्ट और मैसेज: आपके प्रोफाइल पर ऐसे पोस्ट, मैसेज या एक्टिविटी दिख रही हैं, जिन्हें आपने नहीं किया है.
अकाउंट एक्सेस में समस्या: यदि आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करने में दिक्कत हो रही है या आपका पासवर्ड काम नहीं कर रहा है, तो यह संकेत हो सकता है कि आपका अकाउंट हैक हुआ है.
अनजान ईमेल: आपके अकाउंट से जुड़े ईमेल या फोन नंबर पर अनजान गतिविधियों के नोटिफिकेशन आ रहे हो.
यह भी देखें: PM Vishwakarma Yojana: किसे मिलेगा लाभ और कौन से डॉक्यूमेंट है जरुरी? जानें सबकुछ
इस वेबसाइट से करें हैक का पता:
ऐसे में यदि आपके सोशल अकाउंट से ऊपर बताई गयी कोई भी एक्टिविटी हुई है तो आप HIBP (Have I Been Pwned) साइट पर जाकर इसके बारें में पता कर सकते है. यहां आपको ईमेल एड्रेस के साथ लॉगिन करना होगा इसके बाद यदि आपका मेल एड्रेस कभी किसी लीक में आया होगा तो वह यहां दिख जायेगा.
यदि आप गूगल क्रोम का यूज करते हैं तो Saved Password फीचर की मदद से आप इस बात का भी पता लगा सकते है कि किस IP से आपका अकाउंट लॉगिन हुआ है. साथ ही आप गल क्रोम की एडवांस सेटिंग में Saved Passwords सेक्शन में Compromised Passwords ऑप्शन पर जाकर भी आप इसके बारें में जानकारी हासिल कर सकते है.
पासवर्ड/डेटा हैक से कैसे बचे:
सोशल मीडिया पासवर्ड हैक को रोकने के लिए नीचे दिए गए कुछ उपाय अपनाये जा सकते है जिससे आप अपने अकाउंट को काफी हद तक सुरक्षित रख सकते है-
पासवर्ड बदलते रहे: सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहे और स्पेशल करैक्टर के साथ स्ट्रांग पासवर्ड बनाये.
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA): टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के विकल्प का उपयोग हमेशा करें.
सिक्यूरिटी चेक: सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर उपलब्ध सुरक्षा चेक टूल्स का उपयोग करें.
लॉगआउट: अपने सभी अकाउंट्स से अनजान डिवाइसेस को लॉगआउट रखें.
सपोर्ट टीम: यदि आपको संदेह है कि आपका अकाउंट हैक हुआ है, तो तुरंत संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफार्म की सपोर्ट टीम से संपर्क करें.
यह भी देखें:
पीएम मोदी को मिल चुके है दुनिया के ये बड़े अवार्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट
ओलंपिक खेलों में कब कौन बना भारत का ध्वजवाहक? देखें पूरी लिस्ट यहां
New sensitive breach: mSpy had 2.4M unique email addresses exposed in a 318GB breach last month. Data included name & IP address in user records & support tickets, plus photos of credit cards & nude selfies. 54% were already in @haveibeenpwned. More: https://t.co/3wTQtlBj13
— Have I Been Pwned (@haveibeenpwned) July 11, 2024
Comments
All Comments (0)
Join the conversation