Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में आईपीएल 2023, विराट कोहली, प्रवीण सूद आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. मैट्रेस ब्रांड, ड्यूरोफ्लेक्स ने हाल किस क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
(a) शुबमन गिल
(b) विराट कोहली
(c) सूर्यकुमार यादव
(d) महेंद्र सिंह धोनी
2. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नए निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सोनल गोयल
(b) अखिलेश प्रताप सिंह
(c) प्रवीण सूद
(d) नृपेन्द्र मिश्रा
3. दूरसंचार विभाग ने खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक और ट्रैक करने के लिए कौन सा पोर्टल लांच किया है?
(a) ट्रैक योर फोन
(b) टेक्नो ट्रैक पोर्टल
(c) ट्रैक माय डिवाइस
(d) संचार साथी पोर्टल
4. आईपीएल 2023 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम कौन बनी है?
(a) चेन्नई सुपर किंग्स
(b) राजस्थान रॉयल्स
(c) मुंबई इंडियन्स
(d) गुजरात टाइटंस
5. भारत ने किस देश के साथ मिलकर '50 स्टार्ट-अप एक्सचेंज प्रोग्राम' लॉन्च किया है?
(a) श्रीलंका
(b) बांग्लादेश
(c) म्यांमार
(d) भूटान
उत्तर:-
1. (b) विराट कोहली
भारतीय मैट्रेस ब्रांड, ड्यूरोफ्लेक्स ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. अब विराट कोहली ड्यूरोफ्लेक्स ब्रांड के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हुए दिखाई देंगे. ड्यूरोफ्लेक्स के सीईओ मोहनराज जे. और ड्यूरोफ्लेक्स के सीएमडी मैथ्यू चांडी ने इस बात की जानकारी दी है. विराट इसके अतिरिक्त प्यूमा, एमआरएफ टायर्स, मान्यवर, कोलगेट और मिन्त्रा जैसे ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर है.
2. (c) प्रवीण सूद
कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद (Praveen Sood) को 2 साल के कार्यकाल के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का नया निदेशक नियुक्त किया गया. सूद 1986 बैच के कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार वह इस पद पर अगले दो साल के लिए रहेंगे. वह सीबीआई के मौजूदा निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है.
3. (d) संचार साथी पोर्टल
दूरसंचार विभाग ने 'संचार साथी पोर्टल' लांच किया है इसकी मदद से खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक और ट्रैक किया जा सकता है. केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि संचार साथी पोर्टल के माध्यम से लोग इस्तेमाल किए गए डिवाइस को खरीदने से पहले उसे ब्लॉक, ट्रैक और उसके बारें में और अधिक जानकारी एकत्र कर सकते है. यदि आपका मोबाइल फोन खो जाता है, तो आप इस पोर्टल पर विजिट करके मदद प्राप्त कर सकते है.
4. (d) गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. गुजरात टाइटंस, आईपीएल 2023 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गयी है. इस मैच में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया. इसके साथ ही गिल ने गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए है.
5. (b) बांग्लादेश
भारत और बांग्लादेश के बीच 50 स्टार्ट-अप एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 10 स्टार्ट-अप कंपनियों का पहला समूह 8-12 मई तक भारत की पांच दिवसीय सफल यात्रा पूरी की. ये स्टार्ट-अप ई-कॉमर्स, स्वास्थ्य, परिवहन और रसद, ऊर्जा, शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं. भारत में 10 बांग्लादेशी स्टार्ट-अप की इस यात्रा ने 50 स्टार्ट-अप एक्सचेंज प्रोग्राम की शुरुआत हो गयी है.
इसे भी पढ़ें:
राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज किया IPL इतिहास का तीसरा सबसे कम टोटल, देखें पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation