Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में फेडरेशन कप 2024, कान फिल्म महोत्सव 2024, सुनील छेत्री से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. फेडरेशन कप 2024 में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता, इसका आयोजन कहां किया गया?
(a) गुवाहाटी
(b) शिमला
(c) पटना
(d) भुवनेश्वर
2. कान फिल्म महोत्सव 2024 में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किया गया, इसका आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) फ्रांस
(b) कनाडा
(c) जर्मनी
(d) ऑस्ट्रेलिया
3. भारत के किस मशहूर फुटबॉलर ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है?
(a) सुनील छेत्री
(b) सहल अब्दुल समद
(c) लालेंगमाविया राल्ते
(d) मनवीर सिंह
4. फोनपे ने हाल ही में किस देश में यूपीआई सेवाओं की शुरुआत की है?
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) थाईलैंड
5. हाल ही में किस कंपनी के कृषि ड्रोन को डीजीसीए से सर्टिफिकेशन हासिल हुआ है?
(a) एआईटीएमसी वेंचर्स लिमिटेड
(b) न्यूस्पेस रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीज
(c) स्काईलार्क ड्रोन
(d) मारुत ड्रोन
उत्तर:-
1. (d) भुवनेश्वर
जेवलिन स्टार और ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने भुवनेश्वर में आयोजित फेडरेशन कप 2024 में स्वर्ण पदक जीता. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज ने फाइनल इवेंट में 82.27 मीटर दूर भाला फेंकते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. नीरज चोपड़ा ने आखिरी बार 2021 में इसी इवेंट में हिस्सा लिया था.
2. (a) फ्रांस
77वें कान फिल्म महोत्सव में का आयोजन फ्रांस में किया जा रहा है जहां भारतीय पवेलियन का भी उद्घाटन किया गया. प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव में प्रत्येक वर्ष भारतीय पवेलियन का आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जाता है. इसका उद्घाटन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सचिव संजय जाजू और फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने किया.
3. (a) सुनील छेत्री
भारत के सबसे मशहूर फुटबॉलर सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है. 6 जून को कोलकाता में कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच उनका राष्ट्रीय टीम के लिए आखिरी मैच होगा. छेत्री ने अपने खेल की शुरुआत 2002 में मोहन बागान के साथ की थी. छेत्री का अंतरराष्ट्रीय पदार्पण 2005 में हुआ और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला गोल किया था.
4. (c) श्रीलंका
डिजिटल पेमेंट सर्विस फोनपे (PhonePe) ने हाल ही में श्रीलंका में UPI भुगतान शुरू करने के लिए लंकापे के साथ हाथ मिलाया है. लेनदेन की सुविधा UPI और लंकापे नेशनल पेमेंट नेटवर्क द्वारा की जाएगी. श्रीलंका की यात्रा करने वाले भारतीय इस सुविधा का लाभ उठा सकते है.
5. (a) एआईटीएमसी वेंचर्स लिमिटेड
एआईटीएमसी वेंचर्स लिमिटेड (एवीपीएल इंटरनेशनल) को कृषि ड्रोन विराज (VIRAJ) के लिए DGCA का सर्टिफिकेशन हासिल किया है. कमपनी के सीईओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि एवीपीएल के विराज यूएएस (कृषि ड्रोन) को पहले प्रकार का प्रमाणपत्र हासिल हुआ है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation