IPL 2024 qualifier 2 इंडियन प्रीमियर लीग का 2024 के दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान के रॉयल्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा. क्वालीफायर 1 में जहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में प्रवेश किया वहीं एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर क्वालीफायर 2 के लिए पूरी तरह से तैयार है.
अहमदाबाद में आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हरा दिया. राजस्थान अब दूसरे फाइनलिस्ट का निर्धारण करने के लिए शुक्रवार को चेन्नई में क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगा, जो रविवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगा.
SRH vs RR qualifier 2 2024 हैदराबाद के सामने रॉयल्स चैलेंज:
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला हमेशा की तरह रोमांचक रहा. राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की और क्वालीफायर 2 की टिकट कन्फर्म कर लिया.
IPL 2024 Playoffs match आईपीएल 2024 प्लेऑफ हाईलाइट्स:
आईपीएल 2024 प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल आप यहां देख सकते है.
आईपीएल 2024 प्लेऑफ़ शेड्यूल | ||||
इवेंट | बनाम | मैच डेट | वेन्यू | विजेता |
क्वालीफायर 1 | कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद | 21 मई, 2024 | अहमदाबाद | |
एलिमिनेटर | राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु | 22 मई 2024 | अहमदाबाद | राजस्थान रॉयल्स |
क्वालीफायर 2 | सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स | 24 मई, 2024 (शाम 7:30) | चेन्नई |
|
फाइनल | कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम ?????? | 26 मई, 2024 (शाम 7:30) | चेन्नई |
IPL 2024 Playoffs फाइनल की राह
Playoff teams in ipl 2024, RCB ने 14 अंको के साथ किया था क्वालीफाई:
बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराकर 2024 आईपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गई. सीएसके न केवल गेम हार गई बल्कि 201 रन के आंकड़े तक पहुंचने में भी असफल रही, जो प्लेऑफ में प्रवेश के लिए जरूरी था.
2020 के बाद पहली बार प्लेऑफ में हैदराबाद:
साल 2020 के बाद यह पहला मौका है जब सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में जगह बनाई है. अब प्लेऑफ की चौथी टीम का भी इंतजार ख़त्म हो गया है.
आईपीएल 2024 के प्लेऑफ चरण में चार मुकाबले होंगे. लीग चरण के अंत में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर में एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जबकि पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर 1 में आमने-सामने होंगी. अब देखने वाली बात यह है कि पहले और दूसरे स्थान पर कौन-सी टीम फिनिश करती है.
IPL 2024 playoffs कब और कहां होगा क्वालीफायर 1:
आईपीएल 2024 क्वालीफायर 1 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 21 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और SRH के बीच खेला जायेगा. यह मैच भारतीय समय के अनुसार, शाम 7:30 पर खेला जायेगा.
IPL 2024 playoffs teams टॉप दो टीमों को मिलेगा एक और मौका:
आईपीएल 2024 का क्वालीफायर 1 पॉइंट टेबल की टॉप दो टीमों के बीच खेला जायेगा. यहां से जीतने वाली टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिल जायेगा वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा जो एलिमिनेटर मैच के विजेता से खेलेगी.
IPL 2024 playoffs teams प्लेऑफ़ की टीमें:
टीम | मैच | जीत | हार | पॉइंट्स | स्टेटस |
14 | 9 | 3 | 20 | क्वालीफाई | |
14 | 8 | 5 | 17 | क्वालीफाई | |
राजस्थान रॉयल्स | 14 | 8 | 5 | 17 | क्वालीफाई |
| 14 | 7 | 7 | 14 | क्वालीफाई |
IPL 2024 Playoffs Ticket कैसे मिलेगी प्लेऑफ़ की टिकटें:
आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मैचों की टिकटें ऑनलाइन मोड में विभिन्न आईपीएल टिकट पार्टनर की वेबसाइट और आईपीएल की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 के लिए गैर-विशिष्ट चरण 1 टिकटों की बिक्री 15 मई से शुरू हो गयी है. वहीं फाइनल की फेज 1 के टिकटों की बिक्री 21 मई से शुरू होगी.
IPL 2024 Playoffs Ticket यहां मिलेगी टिकट
- आईपीएल वेबसाइट
- पेटीएम ऐप
- पेटीएम इनसाइडर ऐप
IPL 2024 Live Streaming यहां देखें प्लेऑफ की लाइव स्ट्रीमिंग:
आईपीएल 2024 के प्लेऑफ़ मैच शाम 7:30 बजे शुरू होंगे और भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा.
वहीं फैन्स मोबाइल पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते है, इसके लिए दर्शक जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते है.
यह भी देखें:
Most Runs In IPL 2024: दिलचस्प हो गयी है ऑरेंज कैप की रेस, देखें सबसे आगे कौन?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation