Current Affairs Quiz In Hindi 16 Sept 2024: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, जागरण जोश ने एक नया और आकर्षक तरीका अपनाया है. जहां आप क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है. आज के क्विज में ‘नमो भारत रैपिड रेल, आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ, यूपी का सबसे बड़ा पर्यटन केंद्र, विश्व ओजोन दिवस 2024 से जुड़े महत्वपूर्ण और परीक्षापयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है. इसे आप पढ़ सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं.
1. देश की पहली नमो भारत रैपिड रेल का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) हरियाणा
2. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर बनने वाली पहली पाकिस्तानी महिला कौन है?
(a) सना मीर
(b) सलीमा इम्तियाज
(c) कायनात इम्तियाज
(d) इनमें से कोई नहीं
3. उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े पर्यटन केंद्र के रूप में कौनसा सा शहर उभरा है?
(a) आगरा
(b) वाराणसी
(c) अयोध्या
(d) प्रयागराज
4. क्रिकेटर डुनिथ वेलालेज को अगस्त 2024 के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया वह किस टीम के खिलाड़ी है?
(a) श्रीलंका
(b) बांग्लादेश
(c) वेस्ट इंडीज़
(d) दक्षिण अफ्रीका
5. विश्व ओजोन दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 14 सितंबर
(b) 15 सितंबर
(c) 16 सितंबर
(d) 17 सितंबर
उत्तर:
1. (c) गुजरात
भारत की पहली वंदे मेट्रो सेवा का नाम बदलकर ‘नमो भारत रैपिड रेल’ कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 सितंबर को भुज से अहमदाबाद के बीच चलने वाली इस सेवा का वर्चुअली शुभारंभ किया. इसका उद्घाटन भुज रेलवे स्टेशन से शाम 4:15 बजे किया गया, जबकि प्रधानमंत्री अहमदाबाद में मौजूद थे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री कई अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई.
2. (b) सलीमा इम्तियाज
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की कि सलीमा इम्तियाज (Saleema Imtiaz) ICC के डेवलपमेंट अंपायर पैनल में नामांकित हो गई हैं, जो पहली पाकिस्तानी महिला है जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. इसके साथ ही वह महिला द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय मैच और आईसीसी की महिला प्रतियोगिताओं में अंपायरिंग कर पाएंगी.
3. (c) अयोध्या
रामनगरी अयोध्या ने वाराणसी को पीछे छोड़ते हुए उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा पर्यटन आकर्षण बनने का गौरव हासिल किया है. इस साल के पहले छह महीनों में अयोध्या में 11 करोड़ देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचे, जबकि वाराणसी में 4.61 करोड़ पर्यटक आए. हाल ही में राज्य पर्यटन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पहले छह महीनों के दौरान लगभग 33 करोड़ पर्यटकों ने विभिन्न स्थानों का दौरा किया.
4. (a) श्रीलंका
श्रीलंका के खिलाड़ी डुनिथ वेलालेज और हर्षिता समाराविक्रमा को अगस्त 2024 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के रूप में नामित किया गया. एक ही महीने में एक ही देश के खिलाड़ियों द्वारा अवार्ड जीतने का एकमात्र पिछला उदाहरण तब सामने आया था जब इस साल जून में जसप्रित बुमराह और स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द मंथ नामित किया गया था.
5. (c) 16 सितंबर
ओजोन परत की सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 16 सितंबर को विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है. यह दिवस 1987 में ओजोन परत को क्षति पहुंचाने वाले पदार्थों पर मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करने की याद दिलाता है. साल 1994 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस दिवस को मनाये जाने की घोषणा की गयी थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation