Current Affairs Quiz In Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में नीति आयोग का पुनर्गठन, यूरोपीय संसद का अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय दिवस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. हाल ही में नीति आयोग का पुनर्गठन किया गया है, इसके उपाध्यक्ष कौन है?
(a) अमिताभ कान्त
(b) सुमन के बेरी
(c) रघुराम राजन
(d) शक्तिकांत दास
2. यूरोपीय संसद का अध्यक्ष फिर से किसे चुना गया है?
(a) गीता गोपीनाथ
(b) एंटोनियो गुटेरेस
(c) रोबर्टा मेत्सोला
(d) इनमें से कोई नहीं
3. एशिया की पहली स्वास्थ्य अनुसंधान-संबंधी "प्री-क्लिनिकल नेटवर्क सुविधा" का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) गुरुग्राम
(b) फ़रीदाबाद
(c) जयपुर
(d) लखनऊ
4. शिक्षा मंत्रालय ने किसके सहयोग से अस्मिता परियोजना की शुरुआत की है?
(a) यूजीसी
(b) नीति आयोग
(c) कृषि मंत्रालय
(d) इनमें से कोई नहीं
5. थॉमस मुलर ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया, वह किस देश के खिलाड़ी है?
(a) फ्रांस
(b) स्पेन
(c) इंग्लैंड
(d) जर्मनी
6. अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 15 जुलाई
(b) 16 जुलाई
(c) 17 जुलाई
(d) 18 जुलाई
उत्तर:-
1. (b) सुमन के बेरी
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने नीति आयोग का पुनर्गठन किया, जिसमें चार पूर्णकालिक सदस्यों और भाजपा सहयोगियों सहित 15 केंद्रीय मंत्रियों को या तो पदेन सदस्य या विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष बने रहेंगे और अर्थशास्त्री सुमन के बेरी नीति आयोग के उपाध्यक्ष बने रहेंगे.
2. (c) रोबर्टा मेत्सोला
रोबर्टा मेत्सोला (Roberta Metsola) को हाल ही में यूरोपीय संसद का अध्यक्ष फिर से चुन लिया गया है. मेत्सोला की नियुक्ति अगले ढाई साल के लिए की गयी है. मेत्सोला को नवनिर्वाचित सांसदों द्वारा डाले गए 623 मतपत्रों में से 562 वोट हासिल हुए. यूरोपीय संसद यूरोपीय संघ के विधायी निकायों और उसके सात संस्थानों में से एक है.
3. (b) फ़रीदाबाद
विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (टीएचएसटीआई), फरीदाबाद में एशिया की पहली स्वास्थ्य अनुसंधान-संबंधी "प्री-क्लिनिकल नेटवर्क सुविधा" का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि यह सुविधा दुनिया भर में ऐसी 9वीं नेटवर्क प्रयोगशाला और पूरे एशिया में ऐसी पहली प्रयोगशाला होगी.
4. (a) यूजीसी
शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने हाल ही में अस्मिता परियोजना (ASMITA Project) का अनावरण किया. जिसका उद्देश्य भारतीय भाषाओं में शैक्षिक संसाधनों की उपलब्धता को बढ़ाना है. अस्मिता प्रोजेक्ट अगले पांच वर्षों में भारतीय भाषाओं में 22,000 किताबें विकसित करने की एक पहल है.
5. (d) जर्मनी
जर्मनी के फुटबॉल खिलाड़ी थॉमस मुलर ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है. मुलर, जिनका अंतरराष्ट्रीय करियर 14 साल का है, ने हाल ही में यूरो 2024 में हिस्सा लिया था. बता दें कि यूरो 2024 में मेजबान जर्मनी क्वार्टर फाइनल में स्पेन (विजेता) से हार गयी थी.
6. (c) 17 जुलाई
हर साल पूरी दुनिया में 17 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय न्याय के लिए, अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय दिवस (Day of International Criminal Justice) मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) की संस्थापक संधि के दिवस को मान्यता देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. बता दें कि 17 जुलाई 1998 रोम संविधि को अपनाने की सालगिरह का प्रतीक है.
यह भी देखें:
Ladla Bhai Yojana: इस राज्य के युवाओं को हर महीने मिलेंगे 6 से 10 हजार रूपये, देखें डिटेल्स
इस योजना से मिलेगा 10 लाख तक का सस्ता लोन, जानें पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation