Ladla Bhai Yojana: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने हाल ही में राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए लाडली बहना योजना की तर्ज पर ‘लाडला भाई योजना’ शुरू करने जा रही है. इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को 6 हजार से लेकर 10 हजार तक प्रतिमाह दिया जायेगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर पंढरपुर के विट्ठल मंदिर में दर्शन करने गए थे जहां उन्होंने इस योजना के बारें में जानकारी दी है.
इस नई योजना के तहत राज्य के युवाओं को सरकार की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, बता दें कि इससे पहले सरकार ने राज्य में लाडली बहना योजना शुरू की थी. सीएम ने कहा कि इस योजना के तहत हमारे युवाओं को फैक्ट्रियों में अप्रेंटिसशिप मिलेगी और सरकार उन्हें वजीफा देगी.
यह भी देखें: मिलेगा 2.46 लाख तक का सालाना रिटर्न, देखें सीनियर सिटीजन के लिए सरकार की यह योजना
क्या है ‘लाडला भाई योजना’:
‘लाडला भाई योजना’ के तहत राज्य के युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. इस योजना के तहत छात्रों की योग्यता के आधार पर राशि की व्यवस्था की गयी है. 12वीं पास करने वाले छात्रों को हर महीने छह हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे.
योग्यता | राशि |
12वीं पास | 6 हजार रुपये |
डिप्लोमा | 8 हजार रुपये |
ग्रेजुएट | 10 हजार रुपये |
यह भी देखें: PM Vishwakarma Yojana: किसे मिलेगा लाभ और कौन से डॉक्यूमेंट है जरुरी? जानें सबकुछ
सीएम शिंदे ने क्या कहा:
इस योजना के ऐलान के बाद राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के युवाओं को उन कारखानों में अप्रेंटिसशिप करने के लिए पैसे देने जा रही है जहां वे काम करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इतिहास में यह पहली बार है कि किसी सरकार ने ऐसी योजना लांच की है. आगे उन्होंने कहा कि इस योजना से हमने बेरोजगारी का समाधान ढूंढ लिया है.
विपक्ष ने उठाया था बेरोजगारी का मुद्दा:
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे नेहाल ही में इस मुद्दे को सदन में उठाया था जहां उन्होंने महिलाओं और युवाओं को आर्थिक सहायता देने की मांग की थी. जिसके बाद सरकार लाडली बहना योजना लेकर आई थी. उसी कड़ी में सरकार ने अब लड़कों के लिए ‘लाडला भाई योजना’ लेकर आई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation