Current Affairs Quiz In Hindi 17 Sept 2024: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, जागरण जोश ने एक नया और आकर्षक तरीका अपनाया है. जहां आप क्विज के माध्यम से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है. आज के क्विज में सुभद्रा योजना, दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, टॉपगन कप, सशस्त्र सीमा बल के नए महानिदेशक से जुड़े महत्वपूर्ण और परीक्षापयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है. इसे आप पढ़ सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं.
1. पीएम मोदी ने किस राज्य में सुभद्रा योजना की शुरुआत की?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) ओडिशा
2. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री कौन बनी है?
(a) सुनीता केजरीवाल
(b) बांसुरी स्वराज
(c) आतिशी मार्लेना
(d) स्मृति ईरानी
3. टॉपगन कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक किस भारतीय ने जीता?
(a) सौरभ चौधरी
(b) अनमोल जैन
(c) अभिनव सिन्हा
(d) राहुल खन्ना
4. भारतीय नौसेना की दो महिला अधिकारी किस जहाज से दुनिया का चक्कर लगाने के अभियान पर रवाना होंगी?
(a) आईएनएसवी तारिणी
(b) आईएनएसवी वर्धा
(c) आईएनएस विजय
(d) आईएनएस मुंबई
5. किसे हाल ही में सशस्त्र सीमा बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया?
(a) उदयवीर सिंह
(b) रामकुमार त्यागी
(c) अजय कुमार लाल
(d) अमृत मोहन प्रसाद
उत्तर:
1. (d) ओडिशा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने 74वें जन्मदिन के मौके पर ओडिशा सरकार की सुभद्रा योजना का शुभारंभ किया. राज्यभर में करीब एक करोड़ महिलाओं को सुभद्रा योजना का लाभ होगा. इसके तहत महिलाओं को 2 किस्त में 10 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे. यह आर्थिक मदद 5 साल तक दी जाएगी.
2. (c) आतिशी मार्लेना
आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी का नाम घोषित कर दिया है. पार्टी की विधायक दल की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने खुद उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया. आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनेंगी और स्वतंत्रता के बाद भारत के किसी राज्य या केंद्रशासित प्रदेश की 17वीं महिला मुख्यमंत्री होंगी.
3. (b) अनमोल जैन
भारतीय निशानेबाज अनमोल जैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉपगन कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अमेरिका के निशानेबाज जैफ ब्राउनिंग ने हासिल किया. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन टॉपगन शूटिंग अकादमी में किया जा रहा है.
4. (a) आईएनएसवी तारिणी
भारतीय नौसेना की दो महिला अधिकारी, लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए. और लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना के. जल्द समुद्री मार्ग से दुनिया का चक्कर लगाएंगी. नौसेना प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि दोनों भारतीय नौसेना के नौकायन जहाज ‘आईएनएसवी तारिणी’ से दुनिया का चक्कर लगाएंगी. बता दें कि दोनों महिला अधिकारी पिछले तीन साल से ‘सागर परिक्रमा’ अभियान की तैयारी कर रही हैं.
5. (d) अमृत मोहन प्रसाद
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमृत मोहन प्रसाद को हाल ही में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया. मोहन प्रसाद, ओडिशा कैडर के 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी है. वह वर्तमान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation