Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में भारतीय नौसेना के अगले प्रमुख, स्काईट्रैक्स अवार्ड्स 2024, आईपीएल 2024 से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. भारतीय नौसेना के अगले प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) आर के धवन
(b) करमबीर सिंह
(c) दिनेश कुमार त्रिपाठी
(d) आर हरिकुमार
2. स्काईट्रैक्स अवार्ड्स 2024 में बेस्ट एयरपोर्ट का अवार्ड किसे मिला?
(a) चांगी हवाई अड्डा (सिंगापुर)
(b) टोक्यो हानेडा हवाई अड्डा
(c) हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (दोहा)
(d) दुबई हवाई अड्डा
3. आईपीएल के इतिहास में 250 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी कौन बने है?
(a) रोहित शर्मा
(b) जोस बटलर
(c) विराट कोहली
(d) डेविड वार्नर
4. हिंदुस्तान जिंक वैश्विक स्तर पर चांदी के उत्पादन में किस स्थान पर पहुंच गया है?
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) चौथे
5. हाल ही में भारत ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की आपूर्ति किस देश को कर रहा है?
(a) नेपाल
(b) फिलीपींस
(c) थाईलैंड
(d) बांग्लादेश
6. हाल ही में 'तिरंगी बर्फी' को जीआई टैग दिया गया है, यह किस शहर से सम्बंधित है?
(a) लखनऊ
(b) कानपुर
(c) वाराणसी
(d) पटना
उत्तर:-
1. (c) दिनेश कुमार त्रिपाठी
वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी को नौसेना स्टाफ के अगले प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है. वह 30 अप्रैल, 2024 को कार्यभार संभालेंगे. वर्तमान नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार सेवा से रिटायर होने वाले है. त्रिपाठी वर्तमान में नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं.
2. (c) हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (दोहा)
दोहा के हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (HIA) स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट्स अवार्ड्स 2024 (Skytrax World Airport Awards) में बेस्ट एयरपोर्ट का अवार्ड अपने नाम किया. हमाद एयरपोर्ट ने 12 बार के चैंपियन, सिंगापुर चांगी हवाई अड्डे को पछाड़कर यह अवार्ड अपने नाम किया. साथ ही लगातार दूसरी बार खरीदारी के लिए सबसे बेस्ट एयरपोर्ट का अवार्ड भी जीता. भारत का दिल्ली एयरपोर्ट बेस्ट एयरपोर्ट लिस्ट में 36वें नंबर पर रहा.
3. (a) रोहित शर्मा
मुंबई इंडियन्स के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में 250 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है. एमएस धोनी आईपीएल में 250 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने थे. इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक 249 मैचों के साथ तीसरे स्थान पर है. रोहित, आईपीएल के 250 मैचों की 245 पारियों में 6508 रन बना चुके है.
4. (c) तीसरे
वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) वैश्विक स्तर पर चांदी का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है. पिछले साल कंपनी चांदी प्रोडक्शन में चौथे स्थान पर थी. चांदी वैश्विक ऊर्जा परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल है.
5. (b) फिलीपींस
हाल ही में 375 मिलियन डॉलर के समझौते के तहत भारत ने दक्षिण पूर्व एशियाई देश फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों के पहले बैच की आपूर्ति की. फिलीपींस ने भारत के साथ जनवरी 2022 में यह डील की थी. ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलें 2.8 मैक या ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना अधिक गति से फायर होती है.
6. (c) वाराणसी
हाल ही में वाराणसी की तिरंगी बर्फी (Tirangi Barfi) को जीआई टैग प्रदान किया गया है. इसके साथ ही वाराणसी के एक अन्य उत्पाद धलुआ मूर्ति मेटल कास्टिंग क्राफ्ट को भी जीआई टैग प्रदान किया गया है. अभी तक बनारस क्षेत्र से कुल 34 उत्पादों और उत्तर प्रदेश के 75 उत्पादों को जीआई टैग प्रदान किया जा चुका है. तमिलनाडु 58 जीआई उत्पादों के साथ दूसरे स्थान पर है.
यह भी देखें:
Loksabha election 2024: घर बैठे ऐसे बदले अपने वोटर आईडी का पता, सभी स्टेप्स यहां देखें
Most wickets in ipl 2024: इन पांच गेंदबाजों में है पर्पल कैप की रेस, कौन निकलेगा सबसे आगे?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation