Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में सूर्यांश शेडगे, आईपीएल 2023, सुप्रीम कोर्ट में नए जजों की नियुक्ति आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्यमंत्री के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अर्जुन राम मेघवाल
(b) एस.पी. सिंह बघेल
(c) किरण रिजिजू
(d) अनुराग सिंह ठाकुर
2. दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 में भारत ने कुल कितने गोल्ड मेडल जीते?
(a) 14
(b) 15
(c) 16
(d) 17
3. चक्रवात मोचा से प्रभावित म्यांमार में भारत ने कौन-सा बचाव अभियान चलाया है?
(a) ऑपरेशन दुर्गा
(b) ऑपरेशन शक्ति
(c) ऑपरेशन मदद
(d) ऑपरेशन करुणा
4. लखनऊ सुपर जायंट्स ने चोटिल गेंदबाज़ जयदेव उनादकट के स्थान पर किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है?
(a) सूर्यांश शेडगे
(b) अभय सिंह
(c) सरफराज खान
(d) आलोक बनर्जी
5. नेशनल एंडेंजर्ड स्पीशीज डे इस वर्ष कब मनाया जा रहा है?
(a) 17 मई
(b) 18 मई
(c) 19 मई
(d) 20 मई
6. अमेज़न वेब सर्विसेज 2030 तक भारत के क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर में कितने निवेश की घोषणा की है?
(a) 12.7 बिलियन डॉलर
(b) 13.7 बिलियन डॉलर
(c) 14.7 बिलियन डॉलर
(d) 15.7 बिलियन डॉलर
7. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में 2 नए जजों की नियुक्ति के बाद जजों की संख्या बढ़कर कितनी हो गयी है?
(a) 31
(b) 32
(c) 33
(d) 34
उत्तर:-
1. (b) एस.पी. सिंह बघेल
केन्द्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल को केंद्रीय कानून राज्यमंत्री के कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है. बघेल को अब केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्यमंत्री के तौर पर नियुक्त किया गया है. इससे पहले किरण रिजिजू की जगह अर्जुन राम मेघवाल को देश का नया कानून मंत्री नियुक्त किया था.
2. (c) 16
दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 का आयोजन अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में किया गया. इस टूर्नामेंट में भारत, मालदीव, श्रीलंका, भूटान, बांग्लादेश, और नेपाल सहित छह देशों के 100 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया. भारत इन इस चैंपियनशिप में 16 गोल्ड मेडल अपने नाम किये. अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल के टी पारनाइक (सेवानिवृत्त) इसके समापन समारोह में शामिल हुए.
3. (d) ऑपरेशन करुणा
हाल ही में आये चक्रवात 'मोचा' (Cyclone Mocha) से प्रभावित म्यांमार की सहायता के लिए भारत ने 'ऑपरेशन करुणा' लांच किया है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है. 'ऑपरेशन करुणा' के तहत भारतीय नौसेना के चार जहाज भेजे गए है. म्यांमार (पूर्व में बर्मा) एक दक्षिण पूर्व एशियाई देश है, जिसकी सीमा भारत, बांग्लादेश, चीन, लाओस और थाईलैंड से लगती है.
4. (a) सूर्यांश शेडगे
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के चोटिल गेंदबाज़ जयदेव उनादकट आईपीएल-2023 से बाहर हो गए है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनकी जगह 20-वर्षीय ऑल-राउंडर सूर्यांश शेडगे को टीम में शामिल किया गया है. आईपीएल ऑक्शन में एलएसजी ने सूर्यांश को ₹20 लाख में खरीदा था.
5. (c) 19 मई
नेशनल एंडेंजर्ड स्पीशीज डे प्रतिवर्ष मई के तीसरे शुक्रवार को मनाया जाता है. यह इस वर्ष 19 मई को मनाया जा रहा है. इसका उद्देश्य लुप्तप्राय प्रजातियों और उनके निवास की रक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. इस वर्ष लुप्तप्राय प्रजाति अधिनियम की ऐतिहासिक 50वीं वर्षगांठ भी है. एंडेंजर्ड स्पीशीज हमारे पारिस्थितिक तंत्र को संतुलन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है.
6. (a) 12.7 बिलियन डॉलर
क्लाउड सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के उद्देश्य से, अमेज़न वेब सर्विसेज 2030 तक भारत में 12.7 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा. जिससे भारत की अर्थव्यवस्था में $23.3 बिलियन के योगदान की उम्मीद है. AWS इंडिया और दक्षिण एशिया में वाणिज्यिक व्यवसाय के अध्यक्ष पुनीत चंडोक ने भारत में आर्थिक परिवर्तन लाने के लिए AWS की प्रतिबद्धता को दोहराया है.
7. (d) 34
देश के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ अधिवक्ता के.वी. विश्वनाथन को सुप्रीम कोर्ट के नए न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाई है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने जजों की संख्या बढ़कर 34 हो गयी है. मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ के बाद जस्टिस विश्वनाथन 12 अगस्त, 2030 से 25 मई, 2031 तक सीजेआई बन सकते है.
इसे भी पढ़ें:
सर्वाधिक मोबाइल डेटा स्पीड वाले टॉप 10 देश कौनसे हैं? जानें भारत की रैंक
Comments
All Comments (0)
Join the conversation