Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 18 मई 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से देश के नए कानून मंत्री, कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री आदि को शामिल किया गया हैं.
साइकिल से संसद जाने वाले अर्जुन राम मेघवाल बने नए कानून मंत्री
केन्द्रीय मंत्रिमंडल में एक अहम फेरबदल के तहत केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) को किरण रिजिजू की जगह देश का नया कानून मंत्री बनाया गया है. भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिपरिषद में इस बदलाव को अंतिम रूप दिया है. राष्ट्रपति भवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गयी है. अर्जुन राम मेघवाल को उनके मौजूदा विभागों के अलावा कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी दी गयी है.
Karnataka: सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री
चार दिनों की गहन चर्चा और खींचतान के बाद आखिरकार कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने सिद्धारमैया को कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के रूप में नामित कर दिया है. मुख्यमंत्री की रेस में शामिल डी के शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री के पद से ही संतोष करना पड़ा. कल देर रात तक दिल्ली में बैठकों का दौर चलता रहा, इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला सहित मुख्यमंत्री पद के दोनों दावेदार शामिल थे.
Kiren Rijiju के कानून मंत्री पद से हटने के बाद Twitter पर कैसा रहा लोगों का रिएक्शन?
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को देश का नया कानून मंत्री बनाया गया है. उन्होंने किरण रिजिजू का स्थान लिया है, जिन्हें नई जिम्मेदारी के रूप में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. अर्जुन राम मेघवाल को उनके मौजूदा विभागों के अलावा कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी दी गयी है. किरेन रिजिजू जुलाई 2021 में देश के कानून मंत्री बने थे और उन्हें कैबिनेट रैंक के मंत्री के रूप में प्रमोट किया गया था. उन्होंने 2021 में रविशंकर प्रसाद का स्थान लिया था.
वॉट्सऐप ने लॉन्च किया 'चैट्स लॉक' फीचर
मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने हाल ही में यूजर्स के लिए एक नया फीचर लांच किया है. जिसकी मदद से अब वॉट्सऐप यूजर्स अपनी चैट को लॉक कर सकते है. इसके सम्बन्ध में वॉट्सऐप ने ब्लॉग के माध्यम से जानकारी दी है. इस नए फीचर के तहत यूज़र्स अपनी 'सबसे इंटिमेट चैट्स' लॉक कर सकते है. वॉट्सऐप की ओर से कहा गया कि हम इस नए फीचर को लेकर काफी उत्साहित है.
RBSE 12th Result 2023: 12वीं के कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट हुआ जारी
राजस्थान बोर्ड के 12वीं के कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 96.60 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए और साइंस स्ट्रीम में 95.65% विद्यार्थी सफल हुए हैं. साइंस स्ट्रीम के रेगुलर स्टूडेन्ट का रिजल्ट 97.19% है व प्राइवेट विद्यार्थियों का रिजल्ट 51.73% रहा है. जबकि कामर्स स्ट्रीम के रेगुलर विद्यार्थियों का रिजल्ट 96.94% और प्राइवेट छात्र-छात्राओं का रिजल्ट 46.07 फीसदी रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation