Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में अर्जुन राम मेघवाल , प्रतिमा भुल्लर माल्डोनाडो, कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. देश के नए कानून मंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) डीके शिवकुमार
(b) अर्जुन राम मेघवाल
(c) केसी वेणुगोपाल
(d) किरेन रिजिजू
2. कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
(a) डीके शिवकुमार
(b) रणदीप सुरजेवाला
(c) सिद्धारमैया
(d) टी स्वामीनाथन
3. सर्वाधिक मोबाइल स्पीड के मामले में दुनिया में शीर्ष पर कौन-सा देश हैं?
(a) कतर
(b) यूएसए
(c) यूके
(d) जापान
4. किसे हाल ही में फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है?
(a) द्रौपदी मुर्मू
(b) एन. चंद्रशेखरन
(c) अमित शाह
(d) सचिन तेंदुलकर
5. हिंदुजा समूह के चेयरमैन कौन थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया?
(a) एस.पी. हिंदुजा
(b) अशोक हिंदुजा
(c) अजय हिंदुजा
(d) जय हिंदुजा
6. 'कर्तव्य पथ' के पॉकेट मैप का अनावरण किसके द्वारा किया गया?
(a) द्रौपदी मुर्मू
(b) नरेंद्र मोदी
(c) अरविन्द केजरीवाल
(d) राघव चड्ढा
7. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में सर्वोच्च रैंकिंग हासिल करने वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला कौन बन गयी है?
(a) उषा अवस्थी
(b) श्रेया विलियम्स
(c) प्रीति सिन्हा
(d) प्रतिमा भुल्लर माल्डोनाडो
उत्तर:-
1. (b) अर्जुन राम मेघवाल
केन्द्रीय मत्रिमंडल में एक अहम फेरबदल के तहत केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) को किरण रिजिजू की जगह देश का नया कानून मंत्री बनाया गया है. भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिपरिषद में यह बदलाव किया है. अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर से बीजेपी के लोकसभा सांसद है, उन्होंने IAS की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा था. वह पहली बार 2009 में बीकानेर से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी. किरेन रिजिजू को नई जिम्मेदारी के रूप में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है.
2. (c) सिद्धारमैया
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने सिद्धारमैया को कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के रूप में नामित कर दिया है. मुख्यमंत्री की रेस में शामिल डी के शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री चुना गया है. कर्नाटक ने नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को आयोजित किया जायेगा. वह कर्नाटक में देवराज उर्स के बाद पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले दूसरे मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने 1983 में 7वीं कर्नाटक विधानसभा चुनाव से विधानसभा में प्रवेश किया था. उन्होंने भारतीय लोक दल के टिकट पर चुनाव लड़ा था.
3. (a) कतर
इन्टरनेट स्पीडटेस्ट करने वाली टेक फर्म ऊकला (Ookla) ने हाल ही में ग्लोबल स्पीड टेस्ट रिपोर्ट जारी की है. जिसके तहत ग्लोबल लेवल पर विभिन्न देशों की रैंकिंग जारी की गयी है. ग्लोबल लेवल पर 189.98 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में कतर टॉप पर है. कतर के बाद यूएई, मकाउ (एसएआर), कुवैत, नॉर्वे और डेनमार्क का स्थान है. भारत का इस लिस्ट में 60वें स्थान पर है.
4. (b) एन. चंद्रशेखरन
टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को हाल ही में फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'नाइट ऑफ द लेजन ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया है. फ्रांस की विदेशमंत्री कैथरीन कोलोना ने उन्हें यह सम्मान दिया. चंद्रशेखरन को भारत-फ्रांस के बीच व्यापार संबंधों को मज़बूत बनाने के लिए यह अवार्ड दिया गया है.
5. (a) एस.पी. हिंदुजा
हाल ही में हिंदुजा समूह के चेयरमैन एस.पी. हिंदुजा का 87-साल की उम्र में लंदन में निधन हो गया. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे. 1952 में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद वह अपने पिता और हिंदुजा समूह के संस्थापक पी.डी. हिंदुजा के साथ बिज़नेस में कदम रखा था. हिंदुजा समूह की स्थापना 1914 में परमानंद दीपचंद हिंदुजा ने की थी.
6. (b) नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्तव्य पथ के एक पॉकेट मैप का अनावरण किया, जिसमें इंडिया गेट परिसर के आसपास स्थित विभिन्न स्थलों और ऐतिहासिक सांस्कृतिक संस्थानों की जानकारी है. पिछले सितंबर में राजपथ का नाम बदलकर 'कर्त्तव्य पथ' कर दिया गया था और इसका उद्घाटन सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के हिस्से के रूप में किया गया था. प्रगति मैदान में 18-20 मई को आयोजित हो रहे इंटरनेशनल म्यूजियम एक्सपो के दौरान पॉकेट मैप का अनावरण किया गया.
7. (d) प्रतिमा भुल्लर माल्डोनाडो
न्यूयॉर्क पुलिस विभाग की भारतीय मूल की पुलिस अधिकारी कैप्टन प्रतिमा भुल्लर माल्डोनाडो (Pratima Bhullar Maldonado) हाल ही में कैप्टन के पद पर पदोन्नति के बाद, न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में सर्वोच्च रैंकिंग वाली दक्षिण एशियाई महिला बन गई हैं. वह भारत के पंजाब राज्य में पैदा हुई थी. वह दक्षिण रिचमंड हिल, क्वींस में 102वां यूनिट से जुड़ी हुई है.
इसे भी पढ़ें:
साइकिल से संसद जाने वाले अर्जुन राम मेघवाल बने नए कानून मंत्री, किरण रिजिजू को मिला यह मंत्रालय
सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम के लिए राजी हुए डीके शिवकुमार
WhatsApp Chat Lock: वॉट्सऐप ने लॉन्च किया 'चैट्स लॉक' फीचर, जानें चैट को कैसे करें लॉक?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation