Siddaramaiah: चार दिनों की गहन चर्चा और खींचतान के बाद आखिरकार कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने सिद्धारमैया को कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के रूप में नामित कर दिया है.
मुख्यमंत्री की रेस में शामिल डी के शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री के पद से ही संतोष करना पड़ा. कल देर रात तक दिल्ली में बैठकों का दौर चलता रहा, इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला सहित मुख्यमंत्री पद के दोनों दावेदार शामिल थे.
"Team Congress is committed to usher progress, welfare and social justice for the people of Karnataka. We will implement the 5 guarantees promised to 6.5 Cr Kannadigas", tweets Congress President Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/hFQFxDWlAA
— ANI (@ANI) May 18, 2023
आज शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक:
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने बताया कि आज शाम शाम 7 बजे बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गयी है. सूत्रों के अनुसार पता चला है कि डी के शिवकुमार बैठक में सीएम पद के लिए सिद्धारमैया के नाम का प्रस्ताव रखेंगे. इस बैठक में कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के केंद्रीय पर्यवेक्षकों को सीएलपी बैठक के लिए बेंगलुरु में उपस्थित रहने को कहा गया है. इस बैठक में नये मंत्रीमंडल पर भी चर्चा की जाएगी.
शिवकुमार होंगे डिप्टी सीएम:
सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री के पद के लिए दिल्ली के दौरे पर आये डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद दिया गया है. साथ ही कांग्रेस हाई कमान ने उन्हें इस पद के लिए राजी कर लिया है. सूत्रों की मानें तो बैठक में राहुल गांधी ने इस बात का समर्थन किया कि सबसे ज्यादा विधायकों के समर्थन वाले नेता को लीडर चुना जायें.
20 मई को शपथ ग्रहण समारोह:
कर्नाटक ने नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को आयोजित किया जायेगा. शिवकुमार को अकेले उपमुख्यमंत्री होंगे और बैठक में औपचारिक रूप से सिद्धारमैया के नाम का प्रस्ताव रखेंगे. सीएम पद के गतिरोध को ख़त्म करने के लिए खड़गे और सोनिया गांधी के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात हुई थी जिसमें इस फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया गया.
VIDEO | Supporters of Congress leader Siddaramaiah raise slogans outside his residence in Bengaluru. pic.twitter.com/gGHpUhTs4Z
— Press Trust of India (@PTI_News) May 18, 2023
कौन है सिद्धारमैया?
सिद्धारमैया कर्नाटक की राजनीति के एक दिग्गज नेता है. वह कर्नाटक में देवराज उर्स के बाद पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले दूसरे मुख्यमंत्री हैं. अब एक बार फिर से वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार है.
उन्होंने 1983 में 7वीं कर्नाटक विधानसभा चुनाव से विधानसभा में प्रवेश किया था. उन्होंने भारतीय लोक दल के टिकट पर चुनाव लड़ा था. यह सभी के लिए एक आश्चर्यजनक जीत थी.
1992 में उन्हें जनता दल का महासचिव नियुक्त किया गया. वह 1994 में एच डी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली जनता दल सरकार में वित्त मंत्री बने.
वर्ष 1996 में जे.एच. पटेल के नेतृत्व वाली सरकार में वह उपमुख्यमंत्री बने, बाद में उन्हें उपमुख्यमंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया गया था और 22 जुलाई 1999 को मंत्रिमंडल से भी हटा दिया गया था.
जनता दल में विभाजन के बाद, वह देवेगौड़ा के साथ जनता दल (सेक्युलर) में शामिल हो गए और राज्य इकाई के अध्यक्ष बने. वर्ष 2005 में देवेगौड़ा के साथ मतभेदों के बीच उन्हें जनता दल (सेक्युलर) से बाहर कर दिया गया था. उसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए.
उन्होंने वर्ष 2013 के विधान सभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का नेतृत्व किया और पार्टी शानदार प्रदर्शन करते हुए 224 में से 122 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस जीत के बाद वह प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. इस बार वह कर्नाटक के 22वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
Congress leaders Siddaramaiah & DK Shivakumar meet party president Mallikarjun Kharge in Delhi pic.twitter.com/v1fgCxTOOC
— ANI (@ANI) May 18, 2023
इसे भी पढ़ें:
कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों की पूरी लिस्ट (1947-2023) आप यहां देख सकते है.
WhatsApp Chat Lock: वॉट्सऐप ने लॉन्च किया 'चैट्स लॉक' फीचर, जानें चैट को कैसे करें लॉक?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation