Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में शंघाई सहयोग संगठन, विश्व वानिकी दिवस, सरस्वती सम्मान से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. चौथे शंघाई सहयोग संगठन स्टार्टअप फोरम का आयोजन कहां किया गया?
(a) शंघाई
(b) मास्को
(c) नई दिल्ली
(d) ताशकंद
2. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने कृषि क्षेत्र में नई तकनीक के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) एग्रीएक्सलैब
(b) अराव एग्रीटेक
(c) धानुका एग्रीटेक लिमिटेड
(d) क्रॉफार्म
3. किसे हाल ही में पश्चिम बंगाल के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) संजय मुखर्जी
(b) अजय कुमार
(c) राजीव कुमार
(d) महेश चक्रवर्ती
4. हाल ही में प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान-2023 के लिए किसे नामित किया गया है?
(a) गुलज़ार
(b) अमिताभ कान्त
(c) प्रभा वर्मा
(d) खुशवंत सिंह
5. इंडियन स्टील एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
(a) नवीन जिंदल
(b) गौतम अडानी
(c) रतन टाटा
(d) दीपक मेहता
6. भारतीय मूल के लियो वराडकर किस देश के प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दिया?
(a) आयरलैंड
(b) फ़िनलैंड
(c) पुर्तगाल
(d) स्पेन
7. विश्व वानिकी दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 19 मार्च
(b) 20 मार्च
(c) 21 मार्च
(d) 22 मार्च
उत्तर:-
1. (c) नई दिल्ली
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) स्टार्टअप फोरम का चौथा संस्करण 19 मार्च 2024 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया. इस बैठक में एससीओ के सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. शंघाई सहयोग संगठन साल 2001 में स्थापित एक यूरेशियाई राजनीतिक, आर्थिक, अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा संगठन है. भारत साल 2017 में इस संगठन का सदस्य बना था.
2. (c) धानुका एग्रीटेक लिमिटेड
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) और धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते का उद्देश्य दोनों संस्थानों की दक्षता का उपयोग कर किसानों तक नई तकनीक पहुंचाना है. इसके तहत धानुका एग्रीटेक छोटे किसानों को कृषि उत्पादन से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करेगा.
3. (a) संजय मुखर्जी
भारत के चुनाव आयोग ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में संजय मुखर्जी को नियुक्त किया है. इससे पहले चुनाव आयोग ने राजीव कुमार को डीजीपी के पद से हटाने का आदेश जारी किया था. संजय मुखर्जी 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
4. (c) प्रभा वर्मा
प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार प्रभा वर्मा को उनके काव्य उपन्यास 'रौद्र सात्विकम' के लिए केके बिड़ला फाउंडेशन द्वारा प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2023 से सम्मानित किया जाएगा. साल 1991 में स्थापित, सरस्वती सम्मान देश के सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कारों में से एक है. यह हर साल किसी भारतीय भाषा में लिखी गई और पिछले 10 वर्षों के भीतर प्रकाशित उत्कृष्ट साहित्यिक कृति को दिया जाता है.
5. (a) नवीन जिंदल
जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन नवीन जिंदल ने तत्काल प्रभाव से इंडियन स्टील एसोसिएशन (आईएसए) के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है. आईएसए ने एक बयान में कहा कि जिंदल ने दिलीप ओमन का स्थान लिया है.
6. (a) आयरलैंड
भारतीय मूल के लियो वराडकर (Leo Varadkar) ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. वह सत्तारूढ़ फाइन गेल पार्टी के नेता के रूप में भी पद छोड़ दिया है. वराडकर साल 2017 में देश के पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री और पद संभालने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बने थे.
7. (c) 21 मार्च
दुनिया में लोगों को वनों और पेड़ों के महत्व की याद दिलाने के लिए हर साल 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2012 में विश्व वानिकी दिवस मनाये जाने की घोषणा की थी. विश्व वानिकी दिवस 2024 का थीम 'वन और नवाचार: बेहतर दुनिया के लिए नए समाधान' (Forests and Innovation: New Solutions for a Better World) है.
यह भी देखें:
IPL 2024: हिंदी हो या भोजपुरी इन चर्चित कमेंटेटरों के साथ आईपीएल का लें लुफ्त
IPL 2024 Live Streaming: मोबाइल या टीवी कहां और कैसे देखें आईपीएल का लाइव टेलीकास्ट?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation