Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में यूएनडीपी-इंडिया, राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस, सीआईआई के अध्यक्ष, इब्राहिम रईसी से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. भारत सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग ने वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधन के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) यूएनडीपी
(b) टाटा ग्रुप
(c) डब्लूएचओ
(d) वर्ल्ड बैंक
2. किस महिला टेनिस खिलाड़ी ने इटालियन ओपन का खिताब अपने नाम किया?
(a) ऐलेना रयबाकिना
(b) आर्यना सबालेंका
(c) ओन्स जाबेउर
(d) इगा स्विटेक
3. भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष के रूप में किसने कार्यभार संभाला है?
(a) संजीव पुरी
(b) अलोक मेहता
(c) अरुण पूरी
(d) विवेक सिन्हा
4. इब्राहिम रईसी किस देश के राष्ट्रपति थे जिनकी हाल ही में हेलीकॉप्टर दुर्घटना मौत हो गयी?
(a) इराक
(b) ईरान
(c) क़तर
(d) पाकिस्तान
5. हर साल विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 19 मई
(b) 20 मई
(c) 21 मई
(d) 22 मई
6. राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 19 मई
(b) 20 मई
(c) 21 मई
(d) 22 मई
उत्तर:-
1. (a) यूएनडीपी
मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के पशुपालन और डेयरी विभाग (डीएएचडी) ने वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधन, क्षमता निर्माण और संचार योजना के डिजिटलीकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी), भारत के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये है.
2. (d) इगा स्विटेक
दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्विटेक (Iga Swiatek) ने बेलारूस की आर्यना सबालेंका को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराकर अपना तीसरा इटालियन ओपन खिताब जीता. यह स्विटेक के करियर का 21वां खिताब था. वहीं पुरुषों का एकल खिताब अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अपने नाम किया.
3. (a) संजीव पुरी
आईटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने 2024-25 की अवधि के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है. पुरी ने टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के चेयरमैन आर. दिनेश से सीआईआई की कमान संभाली. सीआईआई एक गैर-सरकारी व्यापार संघ है इसकी स्थापना 1895 में की गयी थी.
4. (b) ईरान
ईरानी सरकार ने 19 मई 2024 को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, (Ebrahim Raisi) उसके विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और सात अन्य लोगों की मौत की पुष्टि की है. राष्ट्रपति रायसी अज़रबैजान के साथ ईरान की सीमा पर एक बांध उद्घाटन समारोह में भाग लेने के बाद वापस लौट रहे थे. भारत सरकार ने रईसी की मौत पर शोक व्यक्त किया और 21 मई 2024 को एक दिन के शोक की घोषणा की है.
5. (b) 20 मई
हर साल 20 मई को विश्व शरणार्थी (World Refugee Day) दिवस के रूप में मनाया जाता है. पहली बार यह दिवस 20 मई 2001 को मनाया गया था. साल 2001 में 1951 के शरणार्थी कन्वेंशन की 50वीं वर्षगांठ भी मनाई गई थी. भारत ने 1951 शरणार्थी कन्वेंशन पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, लेकिन यूएनएचसीआर में भारत साल 1981 से सक्रिय है.
6. (c) 21 मई
हर साल 21 मई को देश भर में राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस (National Anti-Terrorism) मनाता जाता है. इसी दिन साल 1991 में आत्मघाती बम धमाके में पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गयी थी. यह दिवस वैश्विक खतरे से निपटने और एकता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. राजीव गांधी 31 अक्टूबर, 1984 को अपनी मां इंदिरा गांधी की हत्या के बाद प्रधानमंत्री का पद संभाला था और 1984 से 1989 तक इस पद पर रहे थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation