Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में आईपीएल 2023, ताइक्वांडो इंडिया के अध्यक्ष, सौरव गांगुली आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. आईपीएल फाइनल में 10वीं बार पहुंचने वाली पहली टीम कौन बनी है?
(a) मुंबई इंडियंस
(b) राजस्थान रॉयल्स
(c) सनराइजर्स हैदराबाद
(d) चेन्नई सुपर किंग्स
2. किसे हाल ही में ताइक्वांडो इंडिया के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(a) नामदेव शिरगांवकर
(b) अजय रामचंद्रन
(c) रमेश महाना
(d) वीना अरोड़ा
3. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के तीसरे संस्करण का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) असम
(c) उत्तर प्रदेश
(d) केरल
4. त्रिपुरा पर्यटन विभाग ने किसे अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) सौरव गांगुली
(c) राहुल द्रविड़
(d) वीरेंद्र सहवाग
5. आईपीएल के एक सीज़न में 700 रन बनाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर कौन बने है?
(a) ईशान किशन
(b) यशस्वी जायसवाल
(c) शुबमन गिल
(d) रिंकू सिंह
उत्तर:-
1. (d) चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल फाइनल में 10वीं बार पहुंच कर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इतिहास रच दिया है. इससे पहले कोई भी आईपीएल टीम यह मुकाम हासिल नहीं कर पाई है. धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई ने कल आईपीएल 2023 के पहले क्वॉलिफायर में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात की टीम को 15 रनों से हरा दिया. साथ ही चेन्नई ने गुजरात के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की है.
2. (a) नामदेव शिरगांवकर
नामदेव शिरगांवकर को ताइक्वांडो इंडिया के कार्यकारी समिति के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया. इस चुनाव में 25 संबद्ध राज्य संघों ने भाग लिया. ताइक्वांडो-इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में वीना अरोड़ा को चुना गया. इसके महासचिव के रूप में अमित धमाल को चुना गया.
3. (c) उत्तर प्रदेश
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 की शुरुआत 24 मई से उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में हुई. इन खेलों का आयोजन कबड्डी गेम के साथ हुआ. इस बार इस प्रतियोगिता में 21 खेलों में 200 से अधिक विश्वविद्यालयों के 4000 एथलीट भाग ले रहे है. इस उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री बृजेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
4. (b) सौरव गांगुली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली को त्रिपुरा पर्यटन विभाग ने अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है. ब्रांड एंबेसडर चुने जाने के बाद त्रिपुरा सरकार ने कहा कि गांगुली राज्य के लिए एक सफल ब्रांड एंबेसडर होंगे. वर्तमान में त्रिपुरा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य है और मुख्यमंत्री माणिक साहा है.
5. (c) शुबमन गिल
भारत के युवा ओपनर और गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल आईपीएल के एक सीज़न में कम-से-कम 700 रन बनाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए. सीएसके के खिलाफ क्वॉलिफायर 1 के दौरान गिल ने आईपीएल-2023 में 700 रन का आंकड़ा पार किया. वह विराट कोहली के बाद आईपीएल के एक सीज़न में कम-से-कम 700 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर भी बन गए है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation