Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में T20I में सात विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज, बॉम्बे हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, कारगिल विजय दिवस से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. वर्ष 2021 में किस राज्य में अनुसूचित जाति समूहों के खिलाफ अपराध दर सबसे अधिक थी?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) असम
2. बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) धीरज सिंह ठाकुर
(b) देवेन्द्र कुमार उपाध्याय
(c) विनय कुमार सिंह
(d) सतीशचन्द्र रावत
3. आईएसएसएफ जूनियर शूटिंग विश्व चैम्पियनशिप के 50 मीटर पिस्टल इवेंट में किसने गोल्ड मेडल जीता?
(a) कमलजीत
(b) सौरभ चौधरी
(c) ऋतुराज सिंह
(d) विजय कुमार
4. 'हेली समिट 2023' और आरसीएस उड़ान-5.2 का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
5. भारत में प्रतिवर्ष कारगिल विजय दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 23 जुलाई
(b) 24 जुलाई
(c) 25 जुलाई
(d) 26 जुलाई
6. 8वीं भारत-ऑस्ट्रेलिया डिफेन्स पॉलिसी टॉक का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) सिडनी
(c) कैनबरा
(d) चेन्नई
7. T20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सात विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कौन बने है?
(a) रहमान मालिक
(b) मुकेश सिंह
(c) मोहम्मद सिराज
(d) सयाजरुल एजात इद्रस
उत्तर:-
1. (b) मध्य प्रदेश
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के डेटा के अनुसार मध्य प्रदेश में 2021 में अनुसूचित जाति (SC) समूहों के लोगों के खिलाफ अपराध दर सबसे अधिक थी. आंकड़ों से पता चलता है कि 2020 में राज्य में अनुसूचित जाति के खिलाफ अपराध दर सबसे अधिक थी, और 2019 में (राजस्थान के बाद) दूसरे स्थान पर था. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो एक भारतीय सरकारी एजेंसी है जो अपराध डेटा एकत्र करती है. इसकी स्थापना 1986 में की गयी थी.
2. (b) देवेन्द्र कुमार उपाध्याय
जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय को बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. वहीं जस्टिस धीरज सिंह ठाकुर को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है. कॉलेजियम सिस्टम ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति देवेन्द्र उपाध्याय को बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी.
3. (a) कमलजीत
आईएसएसएफ जूनियर शूटिंग विश्व चैम्पियनशिप के पुरुषों की व्यक्तिगत 50 मीटर पिस्टल इवेंट में भारत के कमलजीत ने गोल्ड मेडल जीता. जूनियर शूटिंग विश्व चैम्पियनशिप 2023 का आयोजन कोरिया के चांगवोन शूटिंग रेंज में किया गया. भारत ने इस इवेंट में 6 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य सहित 17 पदक जीते. टूर्नामेंट में भारत के 90 निशानेबाजों ने भाग लिया.
4. (d) मध्य प्रदेश
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में हेली समिट 2023 का उद्घाटन किया साथ ही उन्होंने उड़ान 5.2 और हेलीसेवा-ऐप को भी लॉन्च किया. 5वें हेलीकॉप्टर एवं लघुविमान शिखर सम्मेलन (हेली समिट 2023) का आयोजन उड्डयन मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश सरकार, पवन हंस लिमिटेड और फिक्की के सहयोग से किया गया.
5. (d) 26 जुलाई
भारत में प्रतिवर्ष 26 जुलाई को कारगिल युद्ध में देश की जीत की याद में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. इसके तहत देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. वर्ष 1999 में इसी तारीख को कारगिल युद्ध आधिकारिक तौर पर संपन्न हुआ था. इस वर्ष 24वें कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया जा रहा है.
6. (c) कैनबरा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8वीं डिफेन्स पॉलिसी टॉक (रक्षा नीति वार्ता) का आयोजन ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में आयोजित की गयी. रक्षाइसकी सह-अध्यक्षता रक्षा मंत्रालय में विशेष सचिव निवेदिता शुक्ला वर्मा, और ऑस्ट्रेलिया के रक्षा विभाग में कार्यवाहक उप सचिव स्टीवन मूर ने की. भारत-ऑस्ट्रेलिया जून 2020 से एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी साझा कर रहे हैं.
7. (d) सयाजरुल एजात इद्रस
मलेशिया के तेज गेंदबाज सयाजरुल एजात इद्रस (Syazrul Ezat Idrus) पुरुष T20 इंटरनेशनल में सात विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है. इससे पहले केवल 12 गेंदबाजों ने पुरुष T20 इंटरनेशनल में छह विकेट लेने का कारनामा किया था. इस लिस्ट में भारत के दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल की जोड़ी भी शामिल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation