Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस, शापूरजी पालोनजी ग्रुप, यूरोपीय संघ और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. किस देश ने बेलारूस को “इस्कंदर-एम मिसाइल सिस्टम” स्थानांतरित करने की घोषणा की है?
a. रूस
b. चीन
c. पाकिस्तान
d. भारत
2. राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (National Statistics Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 18 जनवरी
b. 12 मार्च
c. 20 अगस्त
d. 29 जून
3. केंद्र सरकार किस तारीख से सिंगल-यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है?
a. 1 नवंबर, 2022
b. 1 जुलाई, 2022
c. 1 दिसंबर, 2022
d. 1 जुलाई, 2023
4. शापूरजी पालोनजी ग्रुप (Shapoorji Pallonji group) के किस अध्यक्ष का हाल ही में निधन हो गया है?
a. अनिल अग्निहोत्री
b. मोहन मल्होत्रा
c. पालोनजी मिस्त्री
d. राहुल सचदेवा
5. हाल ही में किस राज्य ने छोटे पैमाने पर कुटीर उद्योग विकसित करने हेतु जलकुंभी (विषाक्त जलीय खरपतवार पौधा) का उपयोग करके एक उत्कृष्ट उदाहरण स्थापित किया है?
a. बिहार
b. झारखंड
c. असम
d. पश्चिम बंगाल
6. यूरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा, यूरोपीय आयोग (EC) ने किस साल तक पूरे यूरोप में कीटनाशकों के उपयोग को आधा करने के लिये एक मसौदा कानून का प्रस्ताव रखा है?
a. 2030
b. 2035
c. 2040
d. 2023
7. हाल ही में विश्व बैंक ने कितने राज्यों की सड़क सुरक्षा हेतु भारत राज्य सहायता कार्यक्रम के लिये 250 मिलियन अमेरीकी डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है?
a. दस
b. चार
c. सात
d. तीन
8. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने हाल ही में कितने साल के बच्चों के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविड-19 वैक्सीन 'कोवोवैक्स' को मंज़ूरी दी?
a. 5-11 साल
b. 7-12 साल
c. 4-10 साल
d. 3-11 साल
उत्तर-
1. a. रूस
रूस ने बेलारूस को “इस्कंदर-एम मिसाइल सिस्टम” स्थानांतरित करने की घोषणा की है. यह मिसाइल प्रणाली अपने परमाणु और पारंपरिक संस्करणों में बैलिस्टिक या क्रूज मिसाइलों का उपयोग कर सकती है. इस्कंदर-एम मिसाइल प्रणाली को नाटो द्वारा “SS -26 स्टोन” के रूप में कोडनेम दिया गया है. इस्कंदर-एम मिसाइल की मारक क्षमता 500 किमी है. यह 700 किलो तक का पेलोड ले जाने में सक्षम है.
2. d. 29 जून
हर साल 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (National Statistics Day) के रूप में मनाया जाता है. 29 जून को प्रो. प्रशांत चंद्र महालनोबिस द्वारा राष्ट्रीय सांख्यिकीय प्रणाली स्थापित करने में किये गये योगदान को सम्मानित करने के लिए चुना गया था. राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस वर्ष 2007 में पहलोई बार मनाया गया था, विश्व सांख्यिकी दिवस 20 अक्टूबर को मनाया जाता है.
3. b. 1 जुलाई, 2022
केंद्र सरकार 1 जुलाई, 2022 से सिंगल-यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है. सिंगल यूज प्लास्टिक को डिस्पोजेबल प्लास्टिक के रूप में भी जाना जाता है. उनका उपयोग केवल एक बार किया जाता है. प्लास्टिक इतना सुविधाजनक और सस्ता है कि इसने पैकेजिंग उद्योग की अन्य सामग्रियों की जगह ले ली है. भारत में हर साल 9.46 मिलियन टन प्लास्टिक कचरा पैदा होता है, जिसमें से 43 फीसदी सिंगल यूज प्लास्टिक है.
4. c. पालोनजी मिस्त्री
शापूरजी पालोनजी ग्रुप (Shapoorji Pallonji group) के अध्यक्ष पालोनजी मिस्त्री (Pallonji Mistry) का निधन हो गया है. अरबपति उद्योगपति का निधन 93 साल की उम्र में उनके मुंबई स्थित आवास पर हुआ. पालोनजी मिस्त्री का जन्म भारत में एक पारसी परिवार में हुआ था. बाद में उन्होंने 2003 में शादी के जरिए आयरिश नागरिकता ले ली. टाटा ग्रुप में सबसे बड़े व्यक्तिगत शेयरधारक थे. समूह में उनकी 18.4 फीसदी हिस्सेदारी थी. मिस्त्री अपने परिवार के साथ मुंबई स्थित शापूरजी पालोनजी समूह चलाते थे.
5. d. पश्चिम बंगाल
हाल ही में पश्चिम बंगाल ने छोटे पैमाने पर कुटीर उद्योग विकसित करने के लिये जलकुंभी (विषाक्त जलीय खरपतवार पौधा) का उपयोग करके एक उत्कृष्ट उदाहरण स्थापित किया है जो आर्थिक रूप से फायदेमंद और पर्यावरण के अनुकूल है. जलकुंभी को वैज्ञानिक तौर पर इचोर्निया क्रैसिप्स मार्ट के रूप में जाना जाता है. पोंटेडरियासी (Pontederiaceae) भारत सहित पूरे दक्षिण एशिया में जल निकायों में पाया जाने वाला एक जलीय खरपतवार है. यह स्वदेशी प्रजाति नहीं है, लेकिन ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के दौरान इसे दक्षिण अमेरिका से सजावटी जलीय पौधे के रूप में भारत लाया गया था.
6. a. 2030
यूरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा, यूरोपीय आयोग (EC) ने 2030 तक पूरे यूरोप में कीटनाशकों के उपयोग को आधा करने के लिये एक मसौदा कानून का प्रस्ताव रखा है. जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी पैनल (IPCC) ने अपने छठे आकलन में जलवायु परिवर्तन में कमी लाने के लिये अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र की तत्काल बहाली का आह्वान किया है. यूरोपीय संघ, 2011 और 2020 के बीच यूरोपीय संघ की जैवविविधता रणनीति के अनुसार, जैवविविधता के क्षति को रोकने में सफल नहीं रहा है, जिसका स्वैच्छिक लक्ष्य 2020 तक कम-से-कम 15 प्रतिशत निम्नीकृत पारिस्थितिक तंत्र को बहाल करना था.
7. c. सात
हाल ही में विश्व बैंक ने सात राज्यों की सड़क सुरक्षा हेतु भारत राज्य सहायता कार्यक्रम के लिये 250 मिलियन अमेरीकी डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है, जिसके तहत दुर्घटना के बाद की घटनाओं को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने के लिये एक सिंगल एक्सीडेंट रिपोर्ट नंबर (Single Accident Reporting Number) स्थापित किया जाएगा. विश्व बैंक समूह विकासशील देशों में गरीबी को कम करने और साझा समृद्धि का निर्माण करने वाले स्थायी समाधानों के लिये काम कर रहे पाँच संस्थानों की एक अनूठी वैश्विक साझेदारी है. दुर्घटनाओं का विश्लेषण करने और बेहतर तथा सुरक्षित सड़कों के निर्माण के लिये इसका उपयोग करने हेतु परियोजना एक राष्ट्रीय सामंजस्यपूर्ण क्रैश डेटाबेस सिस्टम स्थापित करेगी.
8. b. 7-12 साल
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने हाल ही में 7-12 साल के बच्चों के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविड-19 वैक्सीन 'कोवोवैक्स' को मंज़ूरी दी. इससे पहले सरकार ने 7+ साल के बच्चों के लिए कोवोवैक्स के आपात इस्तेमाल की मंज़ूरी दी थी. गौरतलब है, डीसीजीआई ने मार्च में 12-17 वर्ष के बच्चों के लिए इसकी मंज़ूरी दी थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation