One Liner Current Affairs In Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें 30वें सेना प्रमुख, टी20 विश्व कप 2024, सुजाता सौनिक, मिनामी-टोरिशिमा द्वीप आदि को सम्मलित किया गया है.
1. 30वें सेना प्रमुख के रूप में किसने कार्यभार संभाला- उपेन्द्र द्विवेदी
2. पीएम मोदी ने हाल ही में किसके जीवन पर आधारित तीन पुस्तकों का विमोचन किया- एम. वेंकैया नायडू
3. महाराष्ट्र की पहली महिला मुख्य सचिव के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है- सुजाता सौनिक
4. हाल ही में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद किस भारतीय ने T20I क्रिकेट से संन्यास लिया है- रविन्द्र जडेजा
यह भी देखें: Today Current Affairs Quiz In Hindi: 01 जुलाई 2024- 30वें सेना प्रमुख
5. टी20 विश्व कप 2024 में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट किसे चुना गया- जसप्रीत बुमराह
6. ग्लोबल इंडियाएआई शिखर सम्मेलन 2024 का योजना कहां किया जायेगा- नई दिल्ली
7. हाल ही में ख़बरों में रहा मिनामी-टोरिशिमा द्वीप किस देश से सम्बंधित है- जापान
8. टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल भारत ने किस देश को हराकर दूसरी बार ख़िताब जीता- दक्षिण अफ्रीका
9. टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में 'स्मार्ट कैच ऑफ द मैच' का अवार्ड किसने जीता- सूर्यकुमार यादव
यह भी देखें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation