Current Affairs Quiz In Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में 30वें सेना प्रमुख, टी20 विश्व कप 2024, महाराष्ट्र की पहली महिला मुख्य सचिव से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. 30वें सेना प्रमुख के रूप में किसने कार्यभार संभाला?
(a) उपेन्द्र द्विवेदी
(b) वी के सिंह
(c) मनोज पांडे
(d) इनमें से कोई नहीं
2. महाराष्ट्र की पहली महिला मुख्य सचिव के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
(a) अनुराधा सिन्हा
(b) सृष्टि जयन्त देशमुख
(c) अंजलि गर्ग
(d) सुजाता सौनिक
3. टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में 'स्मार्ट कैच ऑफ द मैच' का अवार्ड किसने जीता?
(a) रविन्द्र जडेजा
(b) विराट कोहली
(c) सूर्यकुमार यादव
(d) रोहित शर्मा
4. हाल ही में ख़बरों में रहा मिनामी-टोरिशिमा द्वीप किस देश से सम्बंधित है?
(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) दक्षिण कोरिया
5. ग्लोबल इंडियाएआई शिखर सम्मेलन 2024 का योजना कहां किया जायेगा?
(a) नई दिल्ली
(b) बेंगलुरु
(c) मुंबई
(d) अहमदाबाद
6. हाल ही में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद किस भारतीय ने T20I क्रिकेट से संन्यास लिया है.
(a) हार्दिक पंड्या
(b)अक्षर पटेल
(c) सूर्यकुमार यादव
(d) रविन्द्र जडेजा
7. पीएम मोदी ने हाल ही में किसके जीवन पर आधारित तीन पुस्तकों का विमोचन किया?
(a) हामिद अंसारी
(b) ओम बिड़ला
(c) जगदीप धनखड़
(d) एम. वेंकैया नायडू
उत्तर:-
1. (a) उपेन्द्र द्विवेदी
जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने हाल ही में 30वें सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला. जनरल द्विवेदी ने जनरल मनोज पांडे का स्थान लिया जो चार दशक के शानदार करियर के बाद सेवानिवृत्त हुए. जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के पास 40 वर्षों का अनुभव है. बता दें कि 19 फरवरी को उन्हें वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बनाया गया था.
2. (d) सुजाता सौनिक
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुजाता सौनिक (Sujata Saunik) ने 30 जून को महाराष्ट्र की पहली महिला मुख्य सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया. 1987 बैच की आईएएस अधिकारी सुजाता सौनिक निवर्तमान मुख्य सचिव नितिन करीर का स्थान लिया है. सौनिक का कार्यकाल एक वर्ष का होगा. बता दें कि उनके पति मनोज सौनिक भी राज्य के पूर्व मुख्य सचिव रह चुके हैं.
3. (c) सूर्यकुमार यादव
भारत ने इतिहास रचते हुए टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. भारत ने बेहद रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराया. भारत ने $2.45 मिलियन (लगभग ₹20.42 करोड़) की भारी-भरकम इनाम राशि प्राप्त की है. फाइनल मैच में सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का एक शानदार कैच पकड़ा, जिसके लिए उन्हें 'स्मार्ट कैच ऑफ द मैच' के अवार्ड से सम्मानित किया गया.
4. (c) जापान
शोधकर्ताओं ने हाल ही में मिनामी-टोरिशिमा द्वीप (Minami-Torishima Island) के समुद्र तल पर इलेक्ट्रिक कार बैटरी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लगभग 230 मिलियन मीट्रिक टन खनिजों का पता लगाया है. मिनामी-टोरिशिमा द्वीप, जिसे मार्कस द्वीप के नाम से भी जाना जाता है, उत्तर-पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित एक जापानी द्वीप है.
5. (a) नई दिल्ली
ग्लोबल इंडियाएआई शिखर सम्मेलन 2024, 3-4 जुलाई को नई दिल्ली ने आयोजित किया जायेगा. इसमें प्रमुख एआई विशेषज्ञों, उद्योग प्रतिनिधियों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के शामिल होने की संभावना है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जीपीएआई) पर वैश्विक साझेदारी के प्रमुख अध्यक्ष के रूप में, भारत जीपीएआई के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेगा.
6. (d) रविन्द्र जडेजा
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविन्द्र जडेजा ने भी T20I क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. इससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद T20I क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. जडेजा ने अपने टी20I करियर में 74 मैच खेले जिनमें उन्होंने 54 विकेट और 515 रन बनाये.
7. (d) एम. वेंकैया नायडू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के 75वें जन्मदिन पर उनके जीवन और यात्रा पर तीन पुस्तकों का विमोचन किया. इस अवसर पर बोलते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री नायडू के ये 75 साल असाधारण रहे हैं और इनमें शानदार पड़ाव शामिल हैं. बता दें कि एम. वेंकैया नायडू भारत के 13वें उपराष्ट्रपति थे.
यह भी देखें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation