One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें फीफा पुरुष विश्व कप 2034, ब्रिटिश एकेडमी बुक प्राइज 2023, एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2023 आदि को सम्मलित किया गया है.
1. एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3P इवेंट में किसने स्वर्ण पदक जीता- ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर
2. भारत के किस स्टेडियम में महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया- वानखेड़े स्टेडियम
3. साल 2023 के ब्रिटिश एकेडमी बुक प्राइज से किसे सम्मानित किया गया है- नंदिनी दास
4. श्रीलंका के त्रिंकोमाली में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का उद्घाटन किसने किया- निर्मला सीतारमण
यह भी पढ़ें: Current Affairs Quiz In Hindi: 02 नवम्बर 2023
5. टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के नए सीईओ और एमडी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- दीपेश नंदा
6. किसी वनडे विश्व कप में 4 शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर कौन बने है- क्विंटन डीकॉक
7. फीफा पुरुष विश्व कप 2034 की मेज़बानी कौन-सा देश करेगा- सऊदी अरब
8. लेखिका नंदिनी दास को किस पुस्तक के लिए ब्रिटिश एकेडमी बुक प्राइज 2023 दिया गया- 'कोर्टिंग इंडिया: इंग्लैंड, मुगल इंडिया एंड द ओरिजिन्स ऑफ एम्पायर'
9. ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और मनीषा कीर और पृथ्वीराज टोंडिमन की मिश्रित ट्रैप टीम ने एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2023 में कौन-सा मेडल जीता- गोल्ड मेडल
यह भी पढ़ें:
वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल की ये है 4 संभावित टीमें! टीम इंडिया का किससे होगा मुकाबला?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation