One Liner Current Affairs In Hindi 05 Dec 2024: परीक्षा की दृष्टि से महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, विश्व मृदा दिवस 2024, भारत की FY25 जीडीपी जैसे विषय बेहद महत्वपूर्ण हैं. इन ताजा अपडेट्स को एक नए नज़रिए से प्रस्तुत किया गया है. आइए, इन सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हैं.
1. महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है- देवेन्द्र फड़णवीस
2. हॉर्नबिल फेस्टिवल का आयोजन हर साल किस राज्य में किय जाता है- नगालैंड
3. विश्व मृदा दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है- 05 दिसंबर
4. मेन्स हॉकी जूनियर एशिया कप 2024 का खिताब किसने जीता- भारत
5 .नेतुम्बो नंदी-नदैतवाह को हाल ही में किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है- नामीबिया
यह भी देखें: Current Affairs Quiz: देखें आज 05 दिसंबर का करेंट अफेयर्स क्विज और उनका सही जवाब
6. भारत ने हाल ही में किस देश के साथ संयुक्त आयोग की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया- कुवैत
7. साल 2025 में दृष्टिहीन महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी कौन-सा देश करेगा- भारत
8. किस रक्षा कंपनी ने हाल ही में समुद्री सुरक्षा के लिए भारतीय नौसेना को दूसरा दृष्टि-10 ड्रोन सौंपा- अडाणी डिफेंस
9. मॉर्गन स्टेनली ने हाल ही में भारत की FY25 जीडीपी वृद्धि दर घटाकर कितनी कर दी है- 6.3%
10. हाल ही में RBI ने UPI लाइट वॉलेट की सीमा बढ़ाकर कितनी कर दी है- 5,000 रुपये
यह भी देखें: Pink Ball Test India: पिंक बॉल टेस्ट में भारत की ओर से किसके नाम हैं सर्वाधिक रन और सर्वाधिक विकेट?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation