Pink Ball Test Cricket India Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से 10 दिसंबर 2024 तक एडिलेड ओवल में खेला जायेगा. यह मैच पर्थ में पहले टेस्ट में भारत की 295 रन की शानदार जीत के बाद खेला जायेगा. बता दें कि भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. यहां हम भारत के पिंक बॉल टेस्ट में प्रदर्शन की बात करने जा रहे है.
यह भी देखें: Most Wickets By Spinners in BGT: किस फिरकी गेंदबाज ने चटकाए है सर्वाधिक विकेट, यहां देखें सभी के नाम
IND vs AUS 2nd टेस्ट मैच हाईलाइट्स:
स्थान: एडिलेड ओवल, एडिलेड
प्रारंभ दिनांक और समय: 6 दिसंबर, 2024, प्रातः 9:30 बजे IST
प्रसारण: स्टार्स स्पोर्ट्स नेटवर्क, डीडी स्पोर्ट्स, डिज़्नी+हॉटस्टार
पिंक बॉल टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक रन (277 रन) विराट कोहली और सर्वाधिक विकेट (18 विकेट) रविचंद्रन अश्विन ने लिए हैं. कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी खेली, जबकि अश्विन ने एडिलेड में 4/55 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
किसने नाम है सर्वाधिक विकेट:
रविचंद्रन अश्विन पिंक बॉल टेस्ट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने 4 मैचों में कुल 18 विकेट लिए हैं, औसत मात्र 13.83 का रहा. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिसंबर 2020 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा, जहां उन्होंने पहली पारी में 4/55 और दूसरी पारी में 1/16 के आंकड़े दर्ज किए.
किसने बनाये है सबसे ज्यादा रन:
विराट कोहली ने पिंक बॉल टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 277 रन बनाए हैं. नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले पिंक बॉल टेस्ट में उन्होंने 136 रनों की पारी खेली, जो इस प्रारूप में भारतीय बल्लेबाज का पहला शतक था. इसके अलावा उन्होंने दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74 रन और मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 75 रन बनाए.
यह भी देखें: टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100, और 250 रनों का रिकॉर्ड किस टीम के नाम? देखें यहां
पिंक बॉल टेस्ट हाईलाइट्स:
- सबसे ज्यादा रन: विराट कोहली - 277 रन (उच्चतम स्कोर: 136)
- सबसे ज्यादा विकेट: रविचंद्रन अश्विन - 18 विकेट (सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: 4/55)
पिंक बॉल टेस्ट में कैसा है भारत का प्रदर्शन:
पिंक बॉल टेस्ट में भारत के रिकॉर्ड की बात करें तो, इस फॉर्मेट में भारत ने अभी तक कुल चार टेस्ट मैच खेले है, जहां भारत ने तीन मैचों में जीत और एक मैच में हार मिली है. भारत का रिकॉर्ड आप यहां देख सकते है-
पिंक बॉल टेस्ट में भारत का समग्र प्रदर्शन:
मैच | बनाम | वेन्यू | तारीख | मैच रिजल्ट |
1 | बांग्लादेश | ईडन गार्डन्स, कोलकाता | 2019 | एक पारी और 46 रन से जीता |
2 | ऑस्ट्रेलिया | एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया | 2020 | 8 विकेट से हार |
3 | इंग्लैंड | अहमदाबाद, भारत | 2021 | 10 विकेट से जीता |
4 | श्रीलंका | बेंगलुरु, भारत | 2022 | 238 रन से जीता |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation