One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें ऋषि सुनक, ऑपरेशन नारकोस, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• हाल ही में बंगाली फिल्म के जिस निर्देशक का 92 साल की उम्र में कोलकाता में निधन हो गया- तरुण मजूमदार
• नाटो के 30 सहयोगियों ने स्वीडन और जिस देश के लिए परिग्रहण प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए- फिनलैंड
• भारतीय मूल के ब्रिटिश नेता ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने 05 जुलाई 2022 को जिस पद से इस्तीफा दे दिया- वित्त मंत्री
• जूनियर फर्डिनेंड मार्कोस ने मनीला में जिस देश के 17वें राष्ट्र2पति के रूप में शपथ ली- फिलीपींस
• जिस राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने हाल ही में त्रिशूर जिले के अथिरापिल्ली में जंगली सूअर के कई शव मिलने के बाद एंथ्रेक्स के फैलने की पुष्टि की- केरल
• जिस सुरक्षा बल ने हाल ही में “ऑपरेशन नारकोस” के तहत 7.40 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थों के उत्पादों को बरामद किया है- रेलवे सुरक्षा बल
• हाल ही में जिसने “डिजिटल इंडिया सप्ताह 2022” का उद्घाटन किया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
• राशन की दुकानों के जरिये राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) को लागू करने की राज्यों की रैंकिंग में जो राज्य शीर्ष पर है- ओडिशा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation