One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें एक्सरसाइज 'मालाबार' 2022, 'मदर टंग सर्वे ऑफ इंडिया', लोहिथस्वा टीएस और स्काईरूट एयरोस्पेस आदि को सम्मलित किया गया है.
- पीएम मोदी ने भारत के G20 प्रेसीडेंसी के लोगो, थीम और वेबसाइट को किया लांच, भारत किससे G20 प्रेसीडेंसी हासिल करेगा - इंडोनेशिया
- भारत, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाओं के बीच एक्सरसाइज 'मालाबार' 2022 कहा शुरू हुया है - योकोसुका (जापान)
- भारत के पहले प्राइवेट तौर पर विकसित रॉकेट विक्रम-एस को किस कंपनी द्वारा तैयार किया गया है - स्काईरूट एयरोस्पेस
- केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में कितनी भाषाओं पर 'मदर टंग सर्वे ऑफ इंडिया' रिपोर्ट तैयार की है - 576
- भारत सरकार ने लॉ कमीशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया है - ऋतुराज अवस्थी
- लोहिथस्वा टीएस (Lohithaswa TS) जिनका हाल ही में निधन हो गया है, वह किस फील्ड से सम्बंधित थे - एक्टिंग
- हाल ही में किस टाइगर रिज़र्व ने एलीफैंट एडॉप्शन प्रोग्राम शुरू किया है - अनामलाई टाइगर रिजर्व
Comments
All Comments (0)
Join the conversation