Current Affairs Hindi One Liners 1 August 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश पेश कर रहा है आज का वन लाइनर्स Current Affairs. इस सेक्शन में नीलगिरि क्लास, वर्ल्ड लंग कैंसर डे 2025 आदि से जुड़े सवाल शामिल हैं.
हाल ही में किसने नौसेना उप प्रमुख का पदभार ग्रहण किया- वाइस एडमिरल संजय वात्स्यायन
हाल ही में किस कैटेगरी का तीसरा जहाज कोलकाता में भारतीय नौसेना को सौंपा गया- नीलगिरि क्लास
वर्ल्ड लंग कैंसर डे हर साल कब मनाया जाता है- 01 अगस्त
विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- ए. राजराजन
खान मंत्रालय ने राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन के तहत काम करने के लिए कितने उत्कृष्टता केंद्रों को मान्यता दी- सात
डीपीआईआईटी ने किफायती आवास और प्रॉपटेक क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- HDFC कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड
हाल ही में चर्चा में रहा देबरीगढ़ वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है- ओडिशा
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम को भारत के कितने जिलों तक विस्तारित किया गया- 751
Comments
All Comments (0)
Join the conversation