One Liner Current Affairs In Hindi 14 May 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश, तीरंदाजी विश्व कप 2025 से जुड़े सवाल शामिल है, जो परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इन सभी अपडेट्स को नए अंदाज में जरूर पढ़ें.
1. भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में किसने शपथ ली है- न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई
2. भारत ने हाल ही में कौन सी कम लागत वाली काउंटर ड्रोन प्रणाली की सफल टेस्टिंग की -'भार्गवस्त्र'
3. हाल ही में किसे कनाडा का विदेश मंत्री नियुक्त किया गया- अनीता आनंद
IPL 2025 New Schedule: 17 मई से फिर शुरू होगा रोमांच, इन छह शहरों में मैच, इस दिन होगा IPL Final
4. तीरंदाजी विश्व कप 2025 में भारत ने कुल कितने पदक जीते- 7
5. केन्द्रीय कैबिनेट ने जेवर में कितने करोड़ रुपये के एचसीएल-फॉक्सकॉन चिप प्लांट को मंजूरी दी है- 3,706 करोड़
6. भारत की थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल में घटकर कितने प्रतिशत रह गयी है- 0.85 प्रतिशत
7. पूर्व रक्षा सचिव कौन है जिन्हें यूपीएससी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- अजय कुमार
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation