One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें भारत के 85वें ग्रैंडमास्टर, मोबाइल हॉस्पिटल 'भीष्म' क्यूब, टी20 विश्व कप 2024 आदि को सम्मलित किया गया है.
1. भारतीय वायु सेना ने कहां पर एयरड्रॉप- स्वदेशी मोबाइल हॉस्पिटल 'भीष्म' क्यूब का परीक्षण किया- आगरा
2. आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम कौन सी है- राजस्थान रॉयल्स
3. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने किस दिन को विश्व फुटबॉल दिवस के रूप में घोषित किया है- 25 मई
4. हाल ही में किसे इफको के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है- दिलीप संघानी
यह भी देखें: Current Affairs Quiz In Hindi: 15 मई 2024
5. हाल ही में भारत के 85वें ग्रैंडमास्टर कौन बने है- पी शायमनिखिल
6. बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए किसे टीम का कप्तान बनाया है- नजमुल हुसैन शान्तो
7. किसने अपने अपने पहले चीफ एआई ऑफिसर के रूप में डेविड साल्वाजिनिनी को नियुक्त किया है- नासा
8. हाल ही में किसे इफको के उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है- बलवीर सिंह
यह भी देखें:
Lok Sabha Election 2024 Polling Booth: घर बैठे कैसे पता करें अपना मतदान केंद्र?
क्यों पीएम मोदी के खड़े रहने के बावजूद रिटर्निंग ऑफिसर ने बैठकर स्वीकारा नामांकन?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation