Lok Sabha Election 2024: लोक सभा के सात चरणों में से चार चरणों के मतदान कराये जा चुके है. अभी तीन चरण के मतदान कराये जाने बाकी है. इस बार ऐसे भी कई मतदाता है जो पहली बार मतदान करेंगे यह कर चुके है लेकिन वोट डालने के लिए आपको अपने पोलिंग बूथ (Polling Booth) की पूरी जानकारी होनी चाहिए. लोकसभा चुनाव में ऐसे कई मतदाता देखें गए जिन्हें अपने मतदान केंद्र की जानकारी नहीं थी.
देश में चल रहे लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होने जा रहा है छठे चरण के बाद 18वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा.
हालांकि अभी एक चरण के मतदान कराये जाने बाकी है ऐसे में यदि आपके क्षेत्र में अभी तक मतदान नहीं हुआ है तो मतदान केन्द्र के पते के बारें जानना आपके लिए भी जरुरी है. अब सवाल उठता है कि अपने मतदान केंद्र की जानकारी हम घर बैठे कैसे हासिल कर सकते है, चलिये हम आपको इसके बारें में बताते है.
यह भी देखें: क्यों पीएम मोदी के खड़े रहने के बावजूद रिटर्निंग ऑफिसर ने बैठकर स्वीकारा नामांकन?
घर बैठे कैसे पता करें अपना मतदान केंद्र:
देश के मतदाताओं को अपने वोटिंग अधिकार के साथ-साथ मतदान से जुड़ी ये सभी जानकारियों के बारें में पता होना चाहिए. आप दी तरीकों से अपना मतदान केंद्र के बारें में पता लगा सकते है. जिसकी डिटेल्स नीचे दी गयी है-
1. वोटर हेल्पलाइन ऐप
2. वोटर सर्विस पोर्टल
यह भी देखें: Lok Sabha election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah कितनी संपत्ति के मालिक है? देखें पूरी Net Worth
वोटर हेल्पलाइन ऐप से कैसे जानें पोलिंग स्टेशन:
देश का कोई भी मतदाता चुनाव आयोग द्वारा लांच किये गए वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से अपने मतदान केंद्र के बारें में पता लगा सकता है जिससे उसे मतदान करने में असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा.
इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करना होगा इसके बाद EPIC No की मदद से आप अपने पोलिंग स्टेशन के बारें में पता कर सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि EPIC नंबर आपका Voter ID Card का नंबर होता है.
यह भी देखें: Lok Sabha Elections 2024: 'आदर्श आचार संहिता', धारा-144 से कैसे है अलग चलिये समझें?
वोटर सर्विस पोर्टल से भी लगा सकते है पता:
मतदाता वोटर सर्विस पोर्टल पर विजिट करके भी अपने मतदान केंद्र की जानकरी निकाल सकता है. इसके आपको वोटर सर्विस पोर्टल पर विजिट करना होगा जहां आपको तीन विकल्प मिलेंगे Search by EPIC, Search by Details और Search by Mobile.
Search By EPIC ऑप्शन पर क्लिक कर आप EPIC Number और राज्य का नाम दर्ज कर अपने मतदान केंद्र की जानकारी हासिल कर सकते है.
वोटर सर्विस पोर्टल का लिंक यहां नीचे दिया गया है जहां आप क्लिक करके अपने मतदान केन्द्र का पता लगा सकते है.
Know Your Polling Station, AC, PC |
यह भी पढ़ें:
Everest Record: सर्वाधिक बार माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले पर्वतारोही कौन है?
Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation