आधुनिक भारतीय राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन किया है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रमुख नेता के रूप में अपनी पहचान बना चुके शाह ने चुनावी हलफनामें में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है.
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, शाह और उनकी पत्नी के पास कुल 65.67 करोड़ रुपये की संपत्ति है. साल 2019 में उनके द्वारा दिए गए ब्योरे से तुलना करें तो उनकी संपत्ति में पिछले पांच वर्षों में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गयी है.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी घमासान अपने चरम पर है. चुनावों के समय राजनेताओं द्वारा दायर किए गए हलफनामे की चर्चा आमतौर पर होती रहती है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के प्रतिष्ठित गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी पेश की है.
यह भी देखें: Lok Sabha Elections 2024 Phase 1: 10 में से हर तीसरा उम्मीदवार करोड़पति
कितनी संपत्ति के मालिक है होम मिनिस्टर:
चुनावी हलफनामे के में शाह द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, शाह और उनकी पत्नी कुल 65.67 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक है. स्सल 2019 से अब तक उनकी संपत्ति में 100 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी है. बीजेपी के सबसे ताकतवर नेता और मोदी कैबिनेट के पावरफुल मंत्री अमित शाह इस समय चर्चा में आ गए है. आपको बता दें कि चुनावी हलफनामे में केन्द्रीय गृहमंत्री ने अपनी और अपनी पत्नी सोनल शाह की संपत्ति और देनदारियां का ब्यौरा दिया है.
शाह के पास नहीं है कोई कार:
गृहमंत्री द्वारा दायर की गये हलफनामे के अनुसार, उनके पास उनकी खुद की कोई वाहन नहीं है. चुनावी हलफनामे के अनुसार, शाह के पास 17.46 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के शेयर और 72.87 लाख रुपये से अधिक मूल्य की कीमती धातुएं हैं.
Amit Shah's net worth (अमित शाह की नेटवर्थ)
अमित शाह की कुल संपत्ति 36 करोड़ रुपये है। इसमें 20.23 करोड़ रुपये चल संपत्ति है. वहीं 16 करोड़ की अचल संपत्ति है. अमित शाह की देनदारियां यानी लोन 15.77 लाख रुपये है. साथ ही शाह ने 24,164 रुपये कैश का ब्यौरा दिया है. इसमें नकदी, बैंक बचत, जमा, सोना, चांदी और विरासत में मिली संपत्ति का ब्यौरा दिया गया है.
अचल संपत्ति के मामले में, अमित शाह की कुल संपत्ति 16.31 करोड़ रुपये से अधिक है, जिसमें कृषि भूमि, अर्ध-खेती योग्य भूमि, भूखंड और आवास शामिल हैं.
हलफनामे के अनुसार, शाह के पास 179 लिस्टेड (शेयर बाजार में) कंपनियों में शेयर हैं, इसके अलावा, उनके पास अन्य 79 गैर-सूचीबद्ध कंपनियों में भी शेयर हैं.
शाह की पत्नी के पास कितनी संपत्ति:
वहीं उनकी पत्नी सोनल शाह की संपत्ति की बात करें तो उनके पास 22.46 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति है, जिसमें नकदी, बैंक बचत, स्टॉक निवेश और जमा के साथ-साथ सोने और चांदी के गहने शामिल है. वहीं अचल संपत्ति की बात करें तो सोनल शाह के पास 6.55 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति भी है, जिसमें विभिन्न स्थानों पर आवासीय संपत्तियां भी शामिल हैं.
लंबित मामलों का भी दिया ब्यौरा:
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, केन्द्रीय गृहमंत्री विभिन्न अदालतों में तीन लंबित मामलों का सामना कर रहे हैं. पिछले लोकसभा चुनावों की बात करें तो उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं. 1 जून को अंतिम चरण के बाद 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
यह भी देखें:
Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation