Kami Rita-Everest Record: दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करना हर एक पर्वतारोही का सपना होता है. हिमालय की इस चोटी तक कई पर्वतारोही पहुंचे है लेकिन उनमें से एक ऐसे भी है जिनके लिए माउंट एवरेस्ट उनके घर की छत जैसा है जी हां हम बात कर रहे कामी रीता शेरपा (Kami Rita) की जिन्होंने एवरेस्ट पर 29वीं बार कदम रखकर इतिहास रच दिया है.
54 वर्षीय शेरपा ने पिछले वसंत ऋतु में 8848.86 मीटर ऊंची सबसे ऊंची चोटी पर एक सप्ताह के भीतर दो बार चढ़ाई की थी जो उनकी 28वीं एवरेस्ट की चढ़ाई थी. कामी रीता, सागरमाथा की सबसे ऊँची चोटी (माउंट एवरेस्ट) के चढ़ाई के 71 साल लंबे इतिहास में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर सबसे अधिक बार चढ़ने का रिकॉर्ड बनाने वाले पर्वतारोही हैं.
बता दें कि माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई का मौसम अभी शुरू हुआ है, जिससे उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में सैकड़ों पर्वतारोही दुनिया की सबसे ऊँची चोटी को फतह करने की तैयारी में है.
यह भी देखें: Lok Sabha election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah कितनी संपत्ति के मालिक है? देखें पूरी Net Worth
रिकॉर्ड 29वीं बार फतह किया एवरेस्ट:
Mount Everest records: माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करना किसी भी पर्वतारोही का सपना होता है. कामी रीता दुनिया के ऐसे पहले पर्वतारोही है जिन्होंने इस शिखर पर सर्वाधिक बार चढ़ाई की है. वह पहली बार 1994 में दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह किया था. उसके बाद लगभग हर साल वह इस पर सफल चढ़ाई करते रहे है.
पिछले हफ्ते, उन्होंने एवरेस्ट बेस कैंप से इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके कहा था कि वह "दुनिया के शीर्ष पर" 29वीं चढ़ाई करने के लिए वापस आ गए हैं.
View this post on Instagram
माउंट एवरेस्ट क्लाइंबिंग हाईलाइट्स:
नेपाल सरकार ने इस वर्ष अप्रैल से जून तक चलने वाले वसंत ऋतु के लिए पर्वतारोहियों को लगभग 400 पर्वतारोहण परमिट जारी किए हैं. लगभग सभी पर्वतारोहियों के साथ एक स्थानीय गाइड भी होता है जिसका मतलब है कि लगभग 800 लोगों के चढ़ाई करने की उम्मीद है.
पिछले वर्ष 600 से अधिक लोग शिखर पर पहुंचे. लेकिन यह सबसे घातक चढ़ाई के मौसमों में से एक था जहां पहाड़ पर 18 लोगों की मौत हो गयी थी.
लखपा शेरपा (Lhakpa Sherpa) माउंट एवरेस्ट पर अब तक की सबसे अधिक बार चढ़ाई करने वाली महिला है. साल 2022 में उन्होंने विश्व-रिकॉर्ड के साथ 10वीं चढ़ाई की थी.
कामी रीता के जज्बे को सलाम:
माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कोई आसान काम नहीं है और न ही यह कोई साधारण सफर है. कामी रीता ऐसे शेरपा है जो एवरेस्ट की चढ़ाई करने वाले लोगों की मदद भी करते हैं. कामी रीता की यह उपलब्धि कोई मामूली उपलब्धि नहीं है! कड़ाके की ठंड, ऑक्सीजन की कमी, जैसी बाधाओं को पार करते हुए वह हर बार सागरमाथा की ऊंची चोटी को फतह किया.
मिली खबरों के अनुसार कामी रीता ने 1994 से 2024 के बीच, 29 बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की है. वहीं माउंट के2 और माउंट ल्होत्से पर एक-एक बार, माउंट मनास्लु पर चार बार और माउंट चो ओयू पर 8 बार चढ़ाई की है वह सेवन समिट ट्रेक्स (the Seven Summit Treks ) प्राइवेट लिमिटेड में वरिष्ठ पर्वतारोहण गाइड के तौर पर भी कार्यरत है.
Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट यहां देखें
Nepali Sherpa climber Kami Rita Sherpa climbs Everest for record 29th time breaking his own previous record of 28 ascends. He is the sole person to climb the World’s tallest peak for a record 29 times: Government officials
— ANI (@ANI) May 12, 2024
(file pic) pic.twitter.com/6gp6QaKWdz
पासंग दावा शेरपा भी पीछे नहीं:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोलुखुम्बु के पासंग दावा शेरपा (Pasang Dawa Sherpa) भी पीछे नहीं उन्होंने पिछले साल 27वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी. लेकिन, इस बार वह सागरमाथा की सबसे उंची चोटी पर चढ़ेंगे या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation