One Liner Current Affairs In Hindi 16 Dec 2024: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत गूगल इंडिया की नई कंट्री मैनेजर, जॉर्जिया के नए राष्ट्रपति, डेजर्ट नाइट एयर कॉम्बैट एक्सरसाइज से जुड़े सवाल शामिल है जो परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इन सभी अपडेट्स को नए अंदाज में जरूर पढ़ें!
1. गूगल इंडिया की नई कंट्री मैनेजर और वाइज प्रेसिडेंट के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- प्रीति लोबाना
2. भारत में हर साल विजय दिवस कब मनाया जाता है- 16 दिसंबर
3. 'डेजर्ट नाइट एयर कॉम्बैट एक्सरसाइज' में भारत के साथ किन देशों ने भाग लिया- फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात
4. भारत सरकार ने अंतर्देशीय जलमार्गों के माध्यम से कार्गो आवाजाही को बढ़ावा देने के लिए कौन सी योजना शुरू की है- 'जलवाहक' योजना
5. मिखाइल कवेलशविली को हाल ही में किस देश का नया राष्ट्रपति चुना गया है- जॉर्जिया
यह भी देखें: प्रख्यात तबला वादक उस्ताद Zakir Hussain का निधन, देखें उनकी प्रतिष्ठित संगीत साझेदारियां
6. आरबीआई ने अतिरिक्त कृषि ऋण की सीमा बढ़ाकर कितनी कर दी है- 2 लाख
7. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी इस साल किस टीम ने जीता- मुंबई
8. उस्ताद जाकिर हुसैन (Zakir Hussain Death) का निधन हो गया, वह किस वाद्ययंत्र के लिए प्रसिद्ध थे- तबला
9. हर साल सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्य तिथि कब मनाई जाती है- 15 दिसंबर
10. हाल ही में डार्क ईगल हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किस देश ने किया- यूएसए
यह भी देखें:
खो गया आधार कार्ड और नंबर भी नहीं याद तो ऐसे रिकवर करें अपना आधार
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation