One Liner Current Affairs In Hindi 16 Jan 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत 8वां वेतन आयोग, एक्सरसाइज डेविल स्ट्राइक, सुप्रीम कोर्ट के नए जस्टिस, साइबर सिक्योरिटी ग्रैंड चैलेंज से जुड़े सवाल शामिल है.
1. साइबर सिक्योरिटी ग्रैंड चैलेंज (CSGC 2.0) किसके द्वारा लॉन्च किया गया है- प्रौद्योगिकी मंत्रालय और डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया
2. 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, कब तक लागू होने की है उम्मीद- साल 2026
3. भारतीय सेना द्वारा आयोजित अभ्यास डेविल स्ट्राइक (Exercise Devil Strike) का मुख्य उद्देश्य क्या है- युद्ध की तैयारी और परिचालन क्षमताओं को बढ़ाना
4. क्रिसिल इंटेलिजेंस की रिपोर्ट ने अगले वित्त वर्ष (2025) में भारत की GDP वृद्धि दर का क्या अनुमान लगाया है- 6.7%
यह भी देखें: Daily Current Affairs Quiz: देखें आज 16 जनवरी का करेंट अफेयर्स क्विज और उनका सही जवाब
5. भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों के निर्यात के लिए किस देश के साथ डील की है- इंडोनेशिया
6. सीआईआई के पूर्व महानिदेशक तरुण दास को हाल ही में किस देश के मानद नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया- सिंगापुर
7. सुप्रीम कोर्ट के नए जस्टिस के रूप में किसने शपथ ली है- जस्टिस के. विनोद चंद्रन
8. ओडिशा सरकार ने आपातकालीन बंदियों के लिए कितनी पेंशन की घोषणा की है- ₹20,000 रूपये
9. भारत ने किस देश के साथ मिलकर साल 2026 को संस्कृति, पर्यटन और एआई के लिए ‘दोहरा वर्ष’ घोषित किया है- स्पेन
यह भी देखें:
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
बार-बार KYC कराने का झंझट होगा खत्म, बस एक बार बनवा लें CKYC कार्ड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation