One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें एएफसी महिला एशिया कप 2026, वियतनाम के नए राष्ट्रपति, शॉ प्राइज, ज्योति रात्रे, आईपीएल 2024 आदि को सम्मलित किया गया है.
1. एएफसी महिला एशिया कप 2026 की मेजबानी कौन-सा देश करेगा- ऑस्ट्रेलिया
2. संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति ने किस देश के राजदूत को प्रथम श्रेणी स्वतंत्रता पदक प्रदान किया- पराग्वे
3. हाल ही में माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला कौन है- ज्योति रात्रे
4. हाल ही में किस भारतीय मूल के प्रोफेसर को खगोल विज्ञान में प्रतिष्ठित शॉ पुरस्कार से सम्मानित किया गया- श्रीनिवास आर. कुलकर्णी
यह भी पढ़ें: Current Affairs Quiz In Hindi: 23 मई 2024
5. जनरल टू लैम को हाल ही में किस देश का नया राष्ट्रपति चुना गया- वियतनाम
6. एएफसी महिला एशिया कप 2029 की मेजबानी कौन-सा देश करेगा- उज्बेकिस्तान
7. आईपीएल 2024 के क्वालीफ़ायर 2 में किस टीम ने जगह बना ली है- राजस्थान रॉयल्स
यह भी देखें:
कब और कहां होगा Ind Vs Pak महामुकाबला, टिकट बुकिंग सहित सबकुछ जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation