One Liner Current Affairs In Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें राज्यसभा में सदन के नेता, भारत का पहला यूनेस्को साहित्य-शहर, वर्ल्ड क्राफ्ट सिटी, टी20 विश्व कप 2024 आदि को सम्मलित किया गया है.
1. राज्यसभा में सदन का नेता किसे नियुक्त किया गया है- जगत प्रकाश नड्डा
2. केरल के किस शहर को आधिकारिक रूप से भारत का पहला यूनेस्को साहित्य का शहर घोषित किया गया है- कोझिकोड
3. चीनी सेक्टर के वैश्विक कार्यक्रम 'आईएसओ परिषद बैठक' की मेजबानी कौन-सा देश कर रहा है- भारत
4. एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस का एमडी और सीईओ किसे नियुक्त किया गया है- अनुज त्यागी
5. हाल ही में खबरों में रही नेट्रॉन झील किस देश में स्थित है- तंजानिया
यह भी देखें: Today Current Affairs Quiz In Hindi: 25 जून 2024
6. वर्ल्ड क्राफ्ट्स काउंसिल ने किस शहर को वर्ल्ड क्राफ्ट सिटी का टैग प्रदान किया- श्रीनगर
7. हाल ही में किसने विश्व निवेश रिपोर्ट 2024 जारी की है- यूएनसीटीएडी
8. राष्ट्रीय स्टॉप डायरिया अभियान 2024 का शुभारंभ किसने किया- जे पी नड्डा
9. टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में कौन सी चार टीमें पहुंची है- भारत, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका
यह भी पढ़ें:
Leader of Opposition in Lok Sabha: लोकसभा में विपक्ष के पहले नेता कौन थे? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation