T20 World Cup 2024 Semi-Final Schedule: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर T20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. यह पहला मौका है जब अफगानिस्तान ICC के किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा है. इसके साथ ही वनडे विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है.
अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अहम मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर सेमी फाइनल में जगह बना ली है. इससे पहले बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अफगान खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी. अफगानिस्तान की जीत की रणनीति में उनके गेंदबाजों का बहुत बड़ा योगदान रहा है. अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक इ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का शेड्यूल:
त्रिनिदाद और टोबैगो में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच पहले सेमीफाइनल में टक्कर होगी वहीं दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड गुयाना में आमने-सामने होंगे.
मैच | टीम | तारीख | समय (IST) | वेन्यू |
सेमी फाइनल- 1 | दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान | गुरुवार, 27 जून | 06 बजे (सुबह) | ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, तारूबा, त्रिनिदाद और टोबैगो |
सेमी फाइनल- 2 | भारत बनाम इंग्लैंड | गुरुवार, 27 जून | 08 बजे (शाम) | गुयाना नेशनल स्टेडियम, गुयाना |
फाइनल | दक्षिण अफ्रीका बनाम सेमी फ़ाइनल 2 विजेता | शनिवार, 29 जून | 08 बजे (शाम) | बारबाडोस में केंसिंग्टन ओवल |
First Semi-final RSA VS AFG दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान:
दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका ने सुपर आठ चरण में ग्रुप 2 के शीर्ष पर रहते हुए अपने सभी मैच जीते हैं और अब बुधवार को त्रिनिदाद और टोबैगो के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अपराजित रहने के रिकॉर्ड को बनाए रखने की कोशिश करेगी.
अफगानिस्तान ने सुपर आठ के अंतिम मैच में बांग्लादेश को हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 115/5 का स्कोर बनाया और बारिश से प्रभावित मैच में बांग्लादेश को 105 रन पर ऑल आउट कर दिया, जिससे उन्हें DLS से 8 रनों की जीत मिली.
Second Semi-final IND vs ENG भारत बनाम इंग्लैंड:
दूसरा सेमी फाइनल गुयाना में गुरुवार को खेला जाएगा, जिसमें अपराजित भारत का मुकाबला मौजूदा T20 वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड से होगा. भारत ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.
सेमी फाइनल में बारिश हुई तो क्या होगा:
जैसा की सबको पता है ICC ने सेमीफाइनल मैचों के लिए कोई रिज़र्व डे नहीं रखा है, ऐसे में यदि बारिश होती है तो पॉइंट टेबल में इंग्लैंड से ऊपर होने के कारण भारत सीधे फाइनल में प्रवेश कर जायेगा. ऐसे में हम कह सकते है कि बारिश वाले मुद्दे पर सभी चीजे भारत के पक्ष में है.
यह भी देखें: T20 World Cup 2024 Channel Number List: मोबाइल हो या टीवी कब और किस चैनल पर दिखेगा मैच?
सेमीफाइनल और फाइनल की लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग:
प्रशंसक भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 सेमीफाइनल और फाइनल का लाइव कवरेज देख सकते हैं. सेमीफाइनल और फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर मुफ्त में उपलब्ध होगी.
यह भी पढ़ें:
Most Wickets In T20 World Cup 2024 सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है? यहां देखें पूरी लिस्ट
Most Runs In T20 World Cup 2024: सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन है? देखें यहां पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation