Current Affairs Hindi One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें भारतीय डाक भुगतान बैंक, सूर्य ग्रहण, संयुक्त राष्ट्र और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय डाक भुगतान बैंक (IPPB) के लिए जितने करोड़ रुपये के अतिरिक्त वित्तीय समर्थन को मंजूरी दे दी है-820 करोड़ रुपये
• भारतीय महिला हॉकी टीम की जिस पूर्व कप्तान का बेंगलुरु में 81 साल की उम्र में निधन हो गया- एलवेरा ब्रिटो
• यूक्रेन युद्ध के बीच जो देश संयुक्त राष्ट्र के पर्यटन निकाय से हट गया है- रूस
• साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2022) जब लगने जा रहा है-30 अप्रैल
• वह देश जिसने पोलैंड और बुल्गारिया को रूबल में भुगतान करने में विफलता के कारण गैस की आपूर्ति रोक दी- रूस
• सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग संगठन नैसकॉम ने जिसको 2022-23 के लिये चेयरमैन नियुक्त किया है- कृष्णन रामानुजम
• कैबिनेट ने नक्सल क्षेत्रों में 2G मोबाइल साइटों को 4G में अपग्रेड करने के लिए जितने करोड़ रुपये की मंजूरी दी-2,426.39 करोड़ रुपये
• केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना को मार्च, 2022 से बढ़ाकर जब तक जारी रखने की मंजूरी दे दी- दिसंबर, 2024
Comments
All Comments (0)
Join the conversation