One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें भारत सरकार का ऑफिसियल कैलेंडर-2023, ई-स्पोर्ट्स और भारत में ओमान के नए राजदूत आदि को सम्मलित किया गया है.
- किस केन्द्रीय मंत्री ने 2023 के लिए भारत सरकार के ऑफिसियल कैलेंडर को लांच किया है-अनुराग ठाकुर
- भारत सरकार ने मेनलाइन स्पोर्ट के रूप में किस खेल को मान्यता दी है- ई-स्पोर्ट्स
- भारत में ओमान के नए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है-इस्सा सालेह अब्दुल्ला अल शिबानी
- इंडियन ऑयल ऑफिसर्स एसोसिएशन का प्रेसिडेंट किसे चुना गया है- संजय सिंह
- किस देश ने हाल ही में भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के सम्मान में एक विशेष डाक टिकट जारी किया है-सर्बिया
- पहले 'केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड' से सम्मानित, एलिडा ग्वेरा किस देश की निवासी है- क्यूबा
- तमिलनाडु की शहरी सेवाओं में सुधार के लिए, भारत सरकार ने किसके साथ $125 मिलियन के लोन के लिए करार किया है- एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation