दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है करेंट अफेयर्स संक्षेप में. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इज़रायल ने सीरिया में ईरान के खिलाफ हवाई हमले की शुरुआत की
सीरिया में मौजूद ईरानी सेना द्वारा गोलन हाइट्स स्थित इज़रायली सेना के ठिकानों पर 20 रॉकेट और मिसाइल हमले के जवाब में इज़रायल ने भी देर रात सीरिया स्थित ईरानी सैन्य ठिकानों पर कई हवाई हमले किए. सीरियाई अरब समाचार एजेंसी ने कहा है कि सीरियाई सेना ने कम-से-कम 10 इज़रायली मिसाइल मार गिराने का दावा किया है.
प्रधानमंत्री उद्घाटन न करें तो NHAI करे एक्सप्रेस-वे का उद्घाटनः सुप्रीम कोर्ट
गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश), फरीदाबाद और पलवल (हरियाणा) को जोड़ने वाले ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन में हो रही देरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देश दिया कि नवनिर्मित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन 31 मई से पहले किया जाए. इस 135 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे का 81 प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका है. निर्माण से जुड़ी निजी कंपनियों का कहना है कि यह काम 30 जून तक पूरा हो जाएगा. इसका निर्माण कार्य अगले साल फरवरी तक पूरा होने का लक्ष्य था लेकिन यह समय से पहले ही जून में पूरा हो जाएगा.
फिल्म अभिनेत्री ललिता चटर्जी का निधन
अभिनेत्री ललिता चटर्जी का कोलकाता के एक निजी अस्पताल में 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. परिवार के मुताबिक, उन्हें सेरेब्रल अटैक आया था. बंगाली फिल्म 'बिवस' (1964) से करियर की शुरुआत करने वाली ललिता ने 10 साल के बॉलीवुड करियर में 'विक्टोरिया नंबर 203', 'रात अंधेरी थी', 'आप की कसम' और 'चोरी चोरी' जैसी फिल्में कीं.
इज़रायल ने सीरिया में ईरान के खिलाफ हवाई हमले की शुरुआत की
सीरिया में मौजूद ईरानी सेना द्वारा गोलन हाइट्स स्थित इज़रायली सेना के ठिकानों पर 20 रॉकेट और मिसाइल हमले के जवाब में इज़रायल ने भी देर रात सीरिया स्थित ईरानी सैन्य ठिकानों पर कई हवाई हमले किए. सीरियाई अरब समाचार एजेंसी ने कहा है कि सीरियाई सेना ने कम-से-कम 10 इज़रायली मिसाइल मार गिराने का दावा किया है. इससे पहले, इज़राइल रक्षा बलों ने कहा था कि इसके विमान ने सीरिया में कथित ईरानी पोस्टों पर हमला किया था.
वाणिज्य विभाग में ‘व्यापार उपाय महानिदेशालय (डीजीटीआर)’ का सृजन
भारत सरकार ने व्यवसाय का आवंटन नियम, 1961 में संशोधन कर वाणिज्य विभाग में ‘डंपिंग रोधी एवं संबद्ध शुल्क महानिदेशालय’ के स्थान पर ‘व्यापार उपाय महानिदेशालय’का सृजन किया. इससे अम्ब्रेला यूनिट राष्ट्रीय प्राधिकरण के सृजन का मार्ग प्रशस्त हो गया है जो व्यापार उपाय महानिदेशालय (डीजीटीआर) के नाम से जाना जाएगा. डीजीटीआर का सृजन भारत में व्यापक एवं त्वरित व्यापार सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है. व्यवसाय आवंटन नियमों में संशोधन से वाणिज्य विभाग को हिफाजती उपायों की सिफारिश करने से संबंधित कार्य करने की भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation