टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 05 अप्रैल 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से 'कॉमनवेल्थ गेम्स' और 'मानव अधिकार संरक्षण' शामिल है.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: मीराबाई चानू ने भारत के लिए जीता गोल्ड, बनाए कई रिकार्ड्स
ऑस्ट्रेलिया में रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ समुद्र तट पर बसे गोल्ड कोस्ट शहर में 04 अप्रैल 2018 को 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स आरंभ किये गये. उद्घाटन समारोह में ब्रिटिश प्रिंस चार्ल्स ने हिस्सा लिया और उनकी मौजूदगी में गोल्ड कोस्ट ने राष्ट्रमंडल से जुड़े 71 देशों के खिलाड़ियों का स्वागत किया. भारतीय दल की अगुवाई ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने की जो भारतीय ध्वजवाहक रहीं.
विश्व चैंपियन मीराबाई चानू ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है. चानू ने महिलाओं के 48किलोग्राम वर्ग भारत को पदक दिलाया. स्नैच में (80किग्रा, 84किग्रा, 86किग्रा) का भार उठाया. वहीं क्लीन ऐंड जर्क के पहले प्रयास में उन्होंने 103 किलोग्राम भार उठाया और दूसरे प्रयास में 107 किलोग्राम का भार उठाया और तीसरे प्रयास में 110 किलोग्राम भार उठाया.
जुलियस माडा बिओ सियरा लियोन के नए राष्ट्रपति निर्वाचित
सियरा लियोन के विपक्षी उम्मीदवार जुलियस माडा बिओ पश्चिमी अफ्रीकी देश सियरा लियोन के नए राष्ट्रपति निर्वाचित घोषित किए गए हैं. राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने 04 अप्रैल 2018 को बिओ के निर्वाचन की घोषणा की.
गत 31 मार्च को हुए चुनाव में सियरा लिओन पीपुल्स पार्टी के बिओ को 51.81 प्रतिशत वोट हासिल हुए. उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री और सत्तारुढ़ ऑल पीपुल्स कांग्रेस के उम्मीदवार सामुरा कामरा को हराकर यह जीत हासिल की जिन्हें 48.19 प्रतिशत वोट हासिल हुए.
मानव अधिकार संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2018 को स्वीकृति दी गई
देश में मानव अधिकारों के बेहतर संरक्षण और संवर्धन के लिए 04 अप्रैल 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मानव अधिकार संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2018 को स्वीकृति प्रदान की गई.
विधेयक में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग तथा राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों के कार्यकाल में संशोधन का प्रस्ताव है, ताकि इसे अन्य आयोगों के अध्यक्ष और सदस्यों के कार्यकाल के अनुरूप बनाया जा सके.
नासा ने सुपरसोनिक मंगल लैंडिंग पैराशूट का सफल परीक्षण किया
नासा ने मार्च 2018 में ध्वनि की गति से चलने वाले सुपरसोनिक पैराशूट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. मंगल मिशन 2020 के दौरान इसी तरह के पैराशूट को इस्तेमाल किया जाना है.
द एडवांस सुपरसोनिक पैराशूट इंफ्लेशन रिसर्च एक्सपेरीमेंट (एस्पायर) नामक इस पैराशूट को नासा के वैलप्स केंद्र से एक रॉकेट से 31 मार्च 2018 को लांच किया गया.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग में कटौती को मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 04 अप्रैल 2018 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) में कटौती को मंजूरी दे दी. सीसीआई में वर्तमान दो रिक्त स्थानों तथा एक अतिरिक्त रिक्त स्थान को नहीं भरकर उसका आकार एक अध्यक्ष और छह सदस्य से घटाकर एक अध्यक्ष और तीन सदस्य करने की मंजूरी है.
हालांकि एक स्थान सितम्बर 2018 में रिक्त होने की उम्मीद है, जबकी वर्तमान एक पदाधिकारी का कार्यकाल पूरा हो जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation