टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 13 फरवरी 2018

Feb 13, 2018, 18:12 IST

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 13 फरवरी 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से साहित्य अकादमी पुरस्कार, शीतल राणे और भारत वन स्थिति रिपोर्ट आदि शामिल है

Top hindi Current Affairs
Top hindi Current Affairs

Current Affairs in Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 12 फरवरी 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से साहित्य अकादमी पुरस्कार, शीतल राणे और भारत वन स्थिति रिपोर्ट आदि शामिल है.

बैड लोन से निपटने के लिए संशोधित ढांचे की घोषणा
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों के बैड लोन या तनावग्रस्त परिसंपत्तियों के शीघ्र निपटारे हेतु अपने नियमों में नया संशोधन किया और बैंकों को निर्देश देते हुए कहा कि वो डिफ़ॉल्ट की तत्काल पहचान करे और 23 फरवरी से हर शुक्रवार को रिजर्व बैंक की क्रेडिट रजिस्ट्री को ऐसे सभी डिफ़ॉल्ट की पहचान बताए.

भारतीय कम्पनियों को यूएई में पहली बार तेल क्षेत्र में 10% हिस्सेदारी मिली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दौरे के दौरान भारतीय कंसोर्टियम को पहली बार तेल संसाधन में वाणिज्यिक हिस्सेदारी हासिल हुई है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल उत्पादन कंपनियों को इसके ऑफशोर लोअर जैकम कंसेशन में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी मिली है. इस समझौते के तहत भारतीय तेल कम्पनियों को आबू धाबी की ऑफशोर लोअर ज़ैकम में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल हुई है.

साहित्य अकादमी ने 23 भारतीय भाषाओं के लेखकों को सम्मानित किया
साहित्य अकादमी ने भारतीय भाषाओं के 23 लेखकों को 12 फरवरी 2018 को अपना वार्षिक पुरस्कार प्रदान किया. साहित्य अकादमी के वार्षिक महोत्सव ‘फेस्टीवल आफ लेटर्स’  के दौरान लेखकों को एक उत्कीर्ण की हुई तांबे की पट्टिका, एक शॉल और एक लाख रूपये नकद राशि प्रदान की गई. साहित्य अकादमी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रशेखर कंबार ने कहा कि अंग्रेजी, बोडो, तेलुगू, हिंदी और पंजाबी सहित सभी 23 भाषाओं में लिखी गई अधिकतर पुरस्कृत पुस्तकें सामाज और सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित हैं.

CA eBook


वन क्षेत्र के मामले में भारत विश्व के 10 शीर्ष देशों में शामिल: भारत वन स्थिति रिपोर्ट

केन्द्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन द्वारा भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2017 जारी करते हुए बताया गया कि वन क्षेत्र के मामले में भारत दुनिया के शीर्ष 10 देशों में आठवें स्थान पर है. रिपोर्ट के अनुसार भारत के भू-भाग का 24.4 प्रतिशत हिस्सा वनों और पेड़ों से घिरा है, हालांकि यह विश्व के कुल भूभाग का केवल 2.4 प्रतिशत हिस्सा है और इन पर 17 प्रतिशत मनुष्यों की आबादी और मवेशियों की 18 प्रतिशत संख्या की जरूरतों को पूरा करने का दवाब है.

शीतल राणे ने साड़ी में स्काईडाइविंग कर विश्व रिकॉर्ड बनाया

भारत के पुणे की निवासी शीतल राणे ने 12 फरवरी 2018 को थाईलैंड में एक विशेष विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. शीतल राणे विश्व की पहली महिला बन गयी हैं जिन्होंने महाराष्ट्र की विशेष नऊवारी साड़ी पहन कर स्काईडाइविंग जैसे एडवेंचर को पूरा किया. शीतल राणे (35 वर्षीय) ने यह रिकॉर्ड थाईलैंड के पट्टाया में बनाया. शीतल राणे का मानना था कि दुनिया के सबसे मशहूर टूरिस्ट रिजॉर्ट से दो बार स्काइडाइव करना अच्छे मौसम की वजह से ही संभव हो पाया.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News