टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 21 मार्च 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से 'प्लास्टिक पार्क ' और 'पद्म पुरस्कार ' शामिल है.
केंद्र सरकार ने झारखंड में प्लास्टिक पार्क की स्थापना को मंजूरी दी
केंद्र सरकार ने 20 मार्च 2018 को झारखंड के देवघर जिले में प्लास्टिक पार्क की स्थापना को मंजूरी दे दी हैं. इस परियोजना की स्थापना 150 एकड़ क्षेत्र में 120 करोड़ रुपये की लागत से की जाएगी.
इसमें अनेक पॉलिमर उत्पाद तैयार किए जाएंगे, जिनमें बुनी हुई बोरियां, मॉल्डेड फर्नीचर, पानी की टंकी, बोतल, पाइप, मच्छरदानी इत्यादि शामिल हैं.
टीबी के मामले रिपोर्ट नहीं करने पर डॉक्टरों को होगी 2 साल तक की सज़ा: केंद्र सरकार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 20 मार्च 2018 को अधिसूचना जारी कर बताया है कि सरकार को तपेदिक (टीबी) के मामलों की जानकारी नहीं देने पर चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और फार्मासिस्टों को सजा हो सकती है.
वर्ष 2012 में ही टीबी को सूचनात्मक रोग घोषित किया गया था. इसके तहत टीबी के मरीज की सूचना नोडल अधिकारी और स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ साझा करना जरूरी है. हालांकि अभी तक इस मामले में दोषियों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई या सजा का प्रवाधान नहीं था.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म पुरस्कार प्रदान किए
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 20 मार्च 2018 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह में पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किए. पद्म पुरस्कार अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है.
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में भारत के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और अनेक केन्द्रीय मंत्री भी शामिल थे. इस साल विभिन्न क्षेत्र की 84 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जा रहा है. इनमें से 43 पुरस्कार प्रदान किए गए. शेष को 2 अप्रैल 2018 को सम्मानित किया जाएगा.
यूजीसी ने 60 उच्च शिक्षण संस्थानों को स्वायत्तता दी
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 20 मार्च 2018 को देशभर के 60 शैक्षणिक संस्थानों को स्वायत्तता प्रदान करने का फैसला लिया है. यूजीसी के तय मापदंडों को पूरी तरह से मानने और नैक की रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त करने के बाद यह फैसला लिया गया है.
स्वायत्तता मिलने के बाद ये संस्थान बगैर यूजीसी की अनुमति के ऑफ कैंपस गतिविधियां, रिसर्च पार्क, कौशल विकास के नए कोर्स और विदेशी छात्रों की प्रवेश के नए नियम बना सकेंगे. इस स्वायत्तता में 5 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 21 राज्य विश्वविद्यालय, 24 डीम्ड यूनिवर्सिटी, 2 प्राइवेट विश्वविद्यालय और 8 निजी संस्थानों को स्वायत्ता दी गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation