टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 26 मार्च 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से 'आधार सत्यापन' और 'सबसे लंबी रेतीले पत्थर की गुफा' शामिल है.
मेघालय में दुनिया की सबसे लंबी रेतीले पत्थर की गुफा 'क्रेम पुरी' की खोज की गयी
मेघालय में ‘क्रेम पुरी’ नामक 24,583 मीटर लंबी दुनिया की सबसे लंबी रेतीले पत्थर की गुफा की खोज की गयी है. पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय में दुनिया की सबसे बड़ी बलुआ पत्थर की गुफा है.
यह भूमिगत गुफा, ईदो जूलिया, वेनेजुएला की विश्व रिकॉर्ड धारक ‘क्यूवा डेल समन’ नामक गुफा से 6,000 मीटर से अधिक लंबी है.
आधार सत्यापन के नये नियमों की घोषणा, 1 जुलाई से चेहरे से होगा सत्यापन
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा घोषित नये नियमों के तहत आधार कार्ड का सत्यापन अब चेहरे से भी कराना होगा. इसके साथ ही आंखों की पुतलियों अथवा अंगुलियों के निशान से भी सत्यापन का विकल्प जारी रहेगा.
यूआईडीएआई की ओर से मीडिया के लिए जारी जानकारी में कहा गया है कि इस सुविधा को देशभर में 1 जुलाई से लागू कर दिया जायेगा.
वर्ष 2017 में वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी: आईईए रिपोर्ट
अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में वैश्विक स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड (सीओ2) का उत्सर्जन 32.5 गीगाटन की ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया. यह ऊर्जा की ऊंची मांग और ऊर्जा दक्षता में सुधार की धीमी गति के कारण था.
आईईए के प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक वैश्विक ऊर्जा की मांग 2017 में 2.1 प्रतिशत बढ़कर 14,050 मिलियन टन तेल के बराबर हुई है जो पिछले साल की तुलना में दो गुना अधिक है.
जे. एस. राजपूत यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड में भारतीय प्रतिनिधि के तौर पर नामित
केंद्र सरकार ने 25 मार्च 2018 को एनसीईआरटी के पूर्व निदेशक प्रोफेसर जे. एस. राजपूत को यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड में भारत के प्रतिनिधि के तौर पर नामित करने का निर्णय लिया है.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर 30 अक्टूबर से 4 नवंबर 2017 के दौरान यूनेस्को की आम सभा में भाग लेने के दौरान यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड में भारत की सदस्यता के लिये अन्य देशों के मंत्रियों से भेंट कर उनका सहयोग मांगा था.
डाउन सिंड्रोम पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय न्यास ने 26 मार्च 2018 को नई दिल्ली में 'डाउन सिंड्रोम पर राष्ट्रीय सम्मेलन' आयोजित किया. राष्ट्रीय न्यास के अध्यक्ष डॉ. कमलेश कुमार पांडे ने इसका उद्घाटन किया.
इस मौके पर डाउन सिंड्रोम से पीड़ित व्यक्ति के जीवन पर आधारित "ट्वीलाइट्स चिल्ड्रन" नाम की पुस्तक का भी विमोचन किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation