टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 28 मार्च 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से 'राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द' और 'सौभाग्य योजना' शामिल है.
केंद्र सरकार ने सौभाग्य योजना में सहयोग के लिए कौशल भारत के साथ साझेदारी की
केंद्र सरकार 27 मार्च 2018 को केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के साथ साझेदारी की, ताकि अपनी ‘सौभाग्य’ योजना के त्वरित क्रियान्वयन के लिए छह राज्यों में श्रम बल को प्रशिक्षित किया जा सके.
सौभाग्य योजना को प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के रूप में भी जाना जाता है. इस योजना का लक्ष्य समयबद्ध ढंग से देश के सभी हिस्सों में अवस्थित समस्त घरों में बिजली पहुंचाना है. इस योजना के तहत लगभग 4 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाए जाने की आशा है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने शौर्य चक्र और विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान किए
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने 27 मार्च 2018 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में सशस्त्र बलों के सैन्य कर्मियों को अद्भुत वीरता, साहस और समर्पण दिखाने के लिए 3 कीर्ति चक्र और 17 शौर्य चक्र पुरस्कार प्रदान किए. इसमें एक कीर्ति चक्र और 5 शौर्य चक्र पुरस्कार मरणोपरांत दिए गए.
राष्ट्रपति ने सैन्य बलों के वरिष्ठ अधिकारियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए 14 परम विशिष्ट सेवा मेडल, एक उत्तम युद्ध सेवा पदक और 22 अति विशिष्ट सेवा पदक पुरस्कार प्रदान किए.
मलेशिया में फर्जी खबरों को छापने पर 10 साल की जेल
मलेशिया में फर्जी खबरों (फेक न्यूज) को छापने पर 10 साल की जेल की सजा हो सकती है और भारी जुर्माना लग सकता है. मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक की सरकार ने फेक न्यूज को गैरकानूनी बनाने के लिए 26 मार्च 2018 को संसद में विधेयक पेश किया. इस कदम से मीडिया की आजादी को लेकर चिंता जताई गई है.
विधेयक में समाचार, सूचना, डाटा या रिपोर्ट जो पूरी तरह या आंशिक तौर पर झूठे हैं, उन्हें फेक न्यूज बताया गया है. इसमें फीचर, विजुअल और ऑडियो रिकार्डिंग भी शामिल हैं.
इंदु भूषण आयुष्मान भारत मिशन के सीईओ नियुक्त
इंदु भूषण को 27 मार्च 2018 को आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन (एबीएनएचपीएम) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत मिशन के सीईओ हेतु इंदु भूषण के नाम पर अंतिम स्वीकृति दी.
भूषण वर्तमान में मनीला स्थित एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के डायरेक्टर जनरल हैं तथा उन्हें इस पद पर दो वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है.
संगठित अपराध रोकने के लिए UPCOCA विधेयक पारित
उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध पर लगाम कसने के मकसद से लाए गए यूपीकोका विधेयक (UPCOCA Bill) को 27 मार्च 2018 को पारित कर दिया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह विधेयक सदन में पेश किया, जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया.
यूपीकोका विधेयक को इससे पहले भी सदन में पेश किया जा चुका है. पहली बार जब इस विधेयक को पेश किया गया था तब उसे विधानसभा से तो मंजूरी मिल गई थी, लेकिन विधान परिषद से विधेयक को मंजूरी नहीं मिल पाई थी. विधेयक को कानून का रूप देने के लिए अब केवल राज्यपाल के मंजूरी की जरूरी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation