करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें विश्व दुग्ध दिवस और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आदि को सम्मलित किया गया है.
• हाल ही में जिस राज्य सरकार द्वारा राज्य में देश के अन्य हिस्सों से लौटे कुशल श्रमिकों को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘रोज़गार सेतु’ योजना की घोषणा की है- मध्य प्रदेश
• हाल ही में जिस राज्य के पहले मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- छत्तीसगढ़
• विश्व दुग्ध दिवस जिस दिन मनाया जाता है-1 जून
• केंद्र सरकार ने वर्ष 2020-21 के लिए छत्तीसगढ़ के लिए जल जीवन मिशन के तहत जितने करोड़ रुपये मंजूर किए-445 करोड़ रुपये
• भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2020 के राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए जिस सलामी बल्लेबाज को नामांकित किया है- रोहित शर्मा
• हिंदी पत्रकारिता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-30 मई
• हाल ही में जिस राज्य के ‘बोडोलैंड विश्वविद्यालय’(Bodoland University) के शोधकर्त्ताओं द्वारा एक फफूंद पाउडर (Fungal Powder) तैयार किया है जो लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है- असम
• हाल ही में न्यू डेवलपमेंट बैंक के नवीन अध्यक्ष जिसे चुना गया है- मार्कोस ट्रायजो
• हाल ही में 'एशियाई विकास बैंक' और भारत ने जिस राज्य में सड़कों के सुधार के लिये 177 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किये- महाराष्ट्र
• हाल ही में जिस भाषा के मशहूर लेखक और व्यंग्यकार मुज्तबा हुसैन (Mujtaba Hussain) का हाल ही में 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- उर्दू
Comments
All Comments (0)
Join the conversation