करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें सीआरपीएफ शौर्य दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• सीआरपीएफ शौर्य दिवस जिस दिन मनाया जाता है-9 अप्रैल
• भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- संजीव कुमार
• जनजातीय स्वास्थ्य सहयोगात्मक 'अनमाया' का शुभारंभ जिसने किया- स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
• केंद्र ने जिस राज्य के लिए 670 करोड़ रुपये की 14 सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है- झारखंड
• सरकार ने जिस महाकवि की तपस्थली का मौजूदा नाम महमूदपुर को बदलकर ‘परासौली’ करने की मंजूरी दे दी है- सूरदास
• जिस टीम ने भारत के पूर्व हॉकी कोच हरेंद्र सिंह को अपना कोच नियुक्त किया है- अमेरिकी पुरुष हॉकी टीम
• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेमेंट बैंकों के लिए डिपॉजिट लिमिट को एक लाख रुपये से बढ़ाकर जितने लाख रुपये कर दिया है- दो लाख रुपये
• भारत और जिस देश ने 08 अप्रैल 2021 को सीमा पार से फैलाये जाने वाले आतंकवाद सहित आतंकवाद के तमाम रूपों की निंदा की है- मालदीव
Comments
All Comments (0)
Join the conversation