करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें राष्ट्रीय प्रेस दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• राष्ट्रीय प्रेस दिवस जिस दिन मनाया जाता है-16 नवंबर
• अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की जितनी कंपनियों में अमेरिकी निवेश को प्रतिबंधित करने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया है-31
• हाल ही में जिस संस्था ने भारत में एक वैश्विक पारंपरिक औषधि केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है- डब्ल्यूएचओ
• हाल ही में जिस देश ने भारत से 50 मीट्रिक टन खाद्य सहायता प्राप्त की- जिबूती
• विश्व मधुमेह दिवस जिस दिन मनाया जाता है-14 नवंबर
• हाल ही में जिस फार्मूला वन ड्राइवर ने टर्किश ग्रां प्री खिताब को जीतकर अपना सातवां विश्व चैम्पियनशिप ख़िताब जीत लिया है- लुईस हैमिल्टन
• हाल ही में बांग्ला फिल्म के जिस प्रसिद्ध अभिनेता का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- सौमित्र चटर्जी
• संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने विदेशी पेशेवरों के लिए गोल्डन वीजा को जारी करने की घोषणा है जिसकी अवधि जितने वर्ष होगी-10 वर्ष
Comments
All Comments (0)
Join the conversation