करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum Day) जिस दिन मनाया जाता है-18 मई
• कर्नाटक के मुख्यममंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कोविड के कारण लॉकडाउन लगाये जाने से हुए नुकसान के लिए जितने करोड़ रूपये के राहत पैकेज की घोषणा की है- एक हजार 250 करोड़ रूपये
• माली के प्रधानमंत्री के रूप में फिर से जिसे नियुक्त किया गया है- मोक्टर ओउने
• कनाडा के जिस फाइटर ने ब्रैंडन वेरा को हराकर सिंगापुर की वन चैंपियनशिप में हैवीवेट विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया- अर्जन सिंह भुल्लर
• वह राज्य सरकार जिसने म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) रोग को 19 मई 2021 को महामारी घोषित कर दिया- राजस्थान
• विश्व मेट्रोलॉजी दिवस (World Metrology Day) जिस दिन मनाया जाता है-20 मई
• हाल ही में राजस्थान के जिस पूर्व मुख्यमंत्री का कोरोना की चपेट में आने से 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- जगन्नाथ पहाड़िया
• पाकिस्तान के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- मोईद युसूफ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation